Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hamirpur News : दुर्गा मां की झांकी में शामिल युवक को तेज रफ्तार कार ने मारी टक्कर, दशहरे से पहले घर में मातम

    By Jagran NewsEdited By: Abhishek Agnihotri
    Updated: Wed, 05 Oct 2022 05:30 PM (IST)

    Hamirpur News हमीरपुर के कस्बा गोहांड के तिराहा स्टैंड के पास दुर्गा जुलूस में शामिल युवक को तेज रफ्तार कार ने टक्कर मुार दी। युवक की मुौके पर ही मौत हो गई। जुलूस में शामिल लोगों ने कार व एक युवक को पकड़ा लिया और पुलिस को सौंप दिया है।

    Hero Image
    Hamirpur News हमीरपुर में दुर्गा जुलूस में शामिल युवक को कार ने मारी टक्कर।

    हमीरपुर, जागरण संवाददाता। गोहांड कस्बे के तिराहा स्टैंड पर राठ उरई मार्ग पर दुर्गा प्रतिमा की झांकी निकालते समय तेज रफ्तार कार सवारों ने जुलूस में शामिल एक युवक को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जुलूस में शामिल अन्य लोगों ने दौड़कर कार सवार एक युवक को पकड़ लिया। वहीं चालक व उसका एक साथी मौके से फरार हो गए। लोगों ने पकड़े गए युवक व कार को पुलिस के सुपुर्द कर दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गोहांड कस्बे के जवाहर नगर में नवरात्र के मौके पर मोहल्ले के लोगों के द्वारा दुर्गा प्रतिमा की स्थापना की गई थी। जिसका बुधवार को विसर्जन होना था। विसर्जन से पूर्व कमेटी के सदस्यों के द्वारा मंगलवार की रात मां की झांकी निकाली जा रही थी। रात करीब दस बजे जब झांकी कस्बे के तिराहा स्टैंड पहुंची तो उरई की तरफ से आ रही कार ने जुलूस में शामिल 18 वर्षीय विपिन उर्फ विप्पू पुत्र जगदीश लोधी को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

    जुलूस में शामिल लोगों ने गाड़ी में सवार तीन लोगों को पकड़ लिया। लेकिन चालक व उसका एक साथी मौका पाकर वहां से फरार हो गए। एक युवक को पकड़ कर लोगों ने पुलिस चौकी गोहांड में गाड़ी समेत सुपुर्द कर दिया। गाड़ी मसगवां गांव की बताई जा रही है। इस घटना से विपिन के घर में दशहरे की खुशियां मातम में बदल गईं और घर के जवान बेटे की मौत से स्वजन का रो-रोकर बुरा हाल है। एसआई दीपक ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और चालक को शीघ्र गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।