पूर्व फौजी के घर से गहने और नकदी उड़ाई, खेत में पड़ी मिली लाइसेंसी बंदूक
हमीरपुर में चोरों ने एक पूर्व फौजी के घर में घुसकर साढ़े चार लाख के गहने और पांच हजार रुपये चुरा लिए। फौजी जो पत्नी के इलाज के लिए कानपुर गए थे ने घर लौटने पर ताला टूटा पाया। उनकी लाइसेंसी बंदूक बाहर मिली। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।

संवाद सूत्र, हमीरपुर । पूर्व फौजी के घर में बुधवार की रात चोरों ने घुसकर साढ़े चार लाख रुपए के सोने चांदी के आभूषण और पांच हजार रुपए की नकदी पार कर दी। पूर्व फौजी की लाइसेंसी दोनाली बंदूक घर के बाहर खेत में पड़ी मिली। पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल की जांच पड़ताल की है।
कस्बे के फरसौलियाना नहर कोठी निवासी गजराज यादव पुत्र दयाराम यादव ने बताया कि वह सेवानिवृत्त फौजी है। बुधवार की सुबह करीब छह बजे वह अपनी पत्नी गीता यादव का इलाज कराने कानपुर रीजेंसी अस्पताल गया था। साथ में उसकी पुत्री तनिषा व पुत्र अंशुल भी गए थे। घर पर ताला पड़ा हुआ था। पीड़ित ने बताया कि रात करीब साढ़े ग्यारह बजे जब वह घर लौटा तो ताला टूटा हुआ था।
ये सामान हुआ चोरी
अंदर जाकर देखा तो अलमारी से सोने की झुमकी, बृजबाला, टाप्स, सोने की जंजीर, चांदी की पायल, हाफपेटी, तीन पायल और पांच हजार नकदी गायब थी। चोर उसकी लाइसेंसी दोनाली बंदूक सड़क पर फेंक कर भाग गए। उसने बताया कि उसे 40 हजार रुपए मिले हैं। जो चोरों को नहीं मिल सके। इस घटना से मुहल्ले में भी दहशत छा गई है।
घटना की सूचना मिलने पर कोतवाल रामआसरे सरोज ने मौके पर पहुंच जांच पड़ताल की। कोतवाल ने बताया कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही चोरों की तलाश के लिए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के भी फुटंजे खंगाले जा रहे हैं। ताकि चोरों का जल्द से जल्द पता लगाया जा सके।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।