UP News: हमीरपुर में 6 साल की मासूम से दुष्कर्म करने वाला मुठभेड़ में गिरफ्तार, पैर में लगी गोली
हमीरपुर के राठ कोतवाली क्षेत्र में एक 50 वर्षीय व्यक्ति ने छह वर्षीय बच्ची को कुरकुरे खिलाने के बहाने दुष्कर्म किया। पुलिस ने घटना के दस घंटे बाद आरोप ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, हमीरपुर। राठ कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कुरकुरे खिलाने के बहाने छह वर्षीय मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म करने वाले को पुलिस ने घटना के दस घंटे बाद मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया। पुलिस व आरोपित के बीच हुई मुठभेड़ में आरोपित के बाएं पैर में गोली लगी है। जिसे सीएचसी में भर्ती कराया गया है।
राठ कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की कक्षा दो में पढ़ने वाली छह वर्षीय मासूम बच्ची को बुधवार की शाम करीब पांच गांव निवासी 50 वर्षीय ब्रजनंदन ने कुरकुरे खिलाने के बहाने अपने घर बुलाया और उसके साथ दुष्कर्म किया था।
पीड़िता के पिता ने थाने में आरोपित मुकदमा दर्ज कराया था। जिसके बाद आरोपित की गिरफ्तारी के लिए चार सदस्यीय पुलिस की टीमें लगाई गईं थीं। जो आरोपित की गिरफ्तारी को लेकर सक्रिय हो गई।
सीओ राठ राजीव प्रताप सिंह ने बताया कि देररात आरोपित के स्यावरी रोड स्थित कांशीराम कालोनी के पास होने की सूचना मिली। जिसके बाद पुलिस ने आरोपित की गिरफ्तारी को लेकर घेराबंदी की। आरोपित ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी।
पुलिस ने अपने बचाव में फायरिंग की, जिसमें आरोपित के बाएं पैर में गोली लगी है। पुलिस ने आरोपित के पास से तमंचा व कारतूस भी बरामद किए हैं।
गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक राठ रामआसरे सरोज, एसआइ दीपक, सुरेंद्र पटेल, रोहित साहू, हेड कांस्टेबल बृजेंद्र सिंह, कांस्टेबल अभिषेक राजपूत, राहुल कुमार व कृष्ण चौहान शामिल रहे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।