Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीटी फुंकने से मुख्यालय की नौ व ग्रामीण क्षेत्रों की दस घंटे बिजली आपूर्ति रही बाधित

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 31 May 2022 04:01 AM (IST)

    सीटी फुंकने से मुख्यालय की नौ व दस घंटे ग्रामीण क्षेत्रों की आपूर्ति रही बाधित

    Hero Image
    सीटी फुंकने से मुख्यालय की नौ व ग्रामीण क्षेत्रों की दस घंटे बिजली आपूर्ति रही बाधित

    सीटी फुंकने से मुख्यालय की नौ व ग्रामीण क्षेत्रों की दस घंटे बिजली आपूर्ति रही बाधित

    संस, भरुआ सुमेरपुर : रविवार की दोपहर आंधी पानी के बाद 132 केवी पावर हाउस से मुख्यालय को गई लाइन में लगी सीटी फूंकने के बाद नौ घंटे बाद मुख्यालय की आपूर्ति बहाल हो सकी। जबकि सुमेरपुर द्वितीय, बिदोखर एवं पौथिया की बिजली 10 घंटे बाद बहाल हो सकी। आपूर्ति शुरू होते ही लोगों ने राहत महसूस की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रविवार को आंधी पानी के साथ हुई तेज गर्जना का असर बिजली आपूर्ति पर पड़ा। कस्बे के 132 केवी पावर हाउस से मुख्यालय को गई लाइन में सीटी फुंकने से आपूर्ति दोपहर 2:00 बजे ठप हो गई। वहीं 132 केवी पावर हाउस से गई 33 केवी लाइन में फाल्ट आ जाने से सुमेरपुर द्वितीय, विदोखर, पौथिया के साथ फैक्ट्री एरिया की बिजली गुल हो गई थी। शाम को आंधी पानी का दौर थमने के बाद सक्रिय हुई विद्युत विभाग की टीमों ने कड़ी मशक्कत के बाद मुख्यालय की आपूर्ति नौ घंटे तथा फैक्ट्री एरिया, पौथिया, सुमेरपुर द्वितीय व विदोखर की दस घंटे बाद बहाल की। आपूर्ति शुरू होते ही लोगों लोगों ने राहत की सांस ली। विद्युत वितरण खंड के अवर अभियंता रविंद्र कुमार साहू ने बताया कि आंधी पानी से पेड़ों के टूटने के कारण 33 केवी की लाइनों में फाल्ट आया था। कई जगहों पर इंसुलेटर ध्वस्त हो गए थे। जिससे आपूर्ति में बाधा उत्पन्न हुई थी। देर रात तक सघन अभियान चलाकर लाइनों की मरम्मत कराकर आपूर्ति बहाल कराई गई थी।

    संसू पत्योरा के अनुसार तेज आंधी व पानी के चलते कई जगह तार व खंभे टूटने से करीब 22 घंटे पत्योरा, जलाला, गहतौली, भंभौरा, कछार सहित 12 गावों की बिजली आपूर्ति ठप रही। रात भर बिजली न आने से लोग उमस भरी गर्मी से परेशान रहे। लाइनमैन रंजीत ने बताया रात मे फाल्ट न मिल पाने से लाइन रात में चालू नहीं हो सकी। सोमवर तड़के से ही बिजली विभाग की टीम ने फाल्ट ढूंढ कर सही किए। तब कहीं सोमवार की दोपहर करीब दो बजे बिजली आपूर्ती सुचारू रूप से चालू हो सकी।