Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हमीरपुर में मिनी ट्रक ने तीन युवकों को रौंदा, गुस्से में जाम लगा पथराव कर रहे लोगों को पुलिस ने लाठीचार्ज कर खदेड़ा

    Updated: Fri, 07 Nov 2025 04:44 PM (IST)

    हमीरपुर में बाइक सवार तीन युवकों की दर्दनाक मौत के बाद स्थानीय लोगों में गुस्सा फूट पड़ा। भीड़ ने सड़क जाम कर दिया और पुलिस पर पथराव कर दिया, जिससे माहौल तनावपूर्ण हो गया। स्थिति बिगड़ने पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर भीड़ को हटाया।

    Hero Image

    बसेला गांव में युवकों की मौत पर हंगामा करते लोग। जागरण

    संवाद सहयोगी, जागरण, राठ (हमीरपुर)।  हमीरपुर में दर्दनाक हादसा सामने आया है। मिनी ट्रक चालक ने तीन युवकों को रौंद दिया। ट्रक चालक की लापरवाही पर आक्रोशित लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया। देखते ही देखते लोगों ने जाम लगा पथराव शुरू किया। पुलिस ने लाठीचार्ज कर लोगों को खदेड़ा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तेज रफ्तार मिनी ट्रक की टक्कर से कोतवाली राठ क्षेत्र के राठ पनवाड़ी मार्ग पर तीन बाइक सवार युवकों की मौके पर ही मृत्यु हो गई। जिससे आक्रोशित स्वजन व ग्रामीणों ने तीनों मृतकों के शव रोड पर रखकर जाम लगा दिया।

    WhatsApp Image 2025-11-07 at 17.48.20


    पहुंचे ग्रामीणों ने जताया आक्रोश

    वहीं चालक के फरार होने से नाराज स्वजन व ग्रामीणों ने डीसीएम पर पथराव कर दिया। जिससे वह क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं ग्रामीणों व स्वजन का आक्रोश की जानकारी मिलने पर एसडीएम राठ अभिमन्यु कुमार व सीओ राजीव प्रताप सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे।

    WhatsApp Image 2025-11-07 at 17.48.22


    नहीं उठाने दे रहे शव

    पुलिस अधिकारियों ने स्वजन को समझाने का प्रयास किया। लेकिन कोई बात नही बनीं और ग्रामीण शव रखकर हंगामा करते रहे। इस दौरान पुलिस को लाठियां पटकनी पड़ी। जिसके बाद मामला शांत हुआ और शव रास्ते से हटाकर जाम खुलवाया गया।


    तीनों की मौके पर हो गई थी मौत

    शुक्रवार की दोपहर करीब ढाई बजे कोतवाली राठ अंतर्गत राठ पनवाड़ी मार्ग पर डीसीएम चालक द्वारा अनियंत्रित होकर मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी गई। जिससे मोटर साइकिल सवार कोतवाली राठ के सदर कैथा गांव निवासी 22 वर्षीय कृष्ण पुत्र छोटेलाल श्रीवास 21 वर्षीय बृजभान पुत्र इंद्रपाल व 22 वर्षीय राकेश पुत्र नरेश श्रीवास की मौके पर ही मृत्यु हो गई है।  

    दुर्घटना से क्षुब्ध होकर ग्रामीणों द्वारा सड़क पर तीनों मृतकों के शव रोड पर रखकर जाम लगाया दिया और हंगामा करना शुरू कर दिया। ग्रामीणों के हंगामें की खबर सुनकर राठ एसडीएम व सीओ भी मौके पर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। काफी देर तक अधिकारियों ने स्वजन व ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया। लेकिन वह नहीं मानें।


    शुरू कर दिया था पथराव

    वहीं घटना के बाद डीसीएम चालक के फरार होने की जानकारी होने पर ग्रामीणों ने मौके पर खड़े डीसीएम में पथराव करना शुरू कर दिया। जिससे स्थिति गंभीर हो गई और खलबली मच गई। ग्रामीणों के इस हंगामें को देख पुलिस को लाठियां पटकनी पड़ीं। जिसके बाद मामला शांत हुआ। पुलिस ने तीनों मृतकों के शव को कब्जे में ले लिया है। इस घटना से मृतक के स्वजन रो-रोकर बेहाल हैं।

     

    अब स्थिति सामान्य है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। वहीं चालक की तलाश की जा रही है।
    राजीव प्रताप सिंह, सीओ 

     

    यह भी पढ़ें- कहीं आपका जन्म प्रमाण पत्र फर्जी तो नहीं? यूपी के इस जिले में अधिकारियों फर्जी हस्ताक्षर कर जारी किए गए

    यह भी पढ़ें- कानपुर गंगा बैराज पर स्टंटबाज की बाइक से टक्कर, छात्रा की मौत; इंस्टाग्राम आईडी से आरोपी की तलाश