हमीरपुर में बाइक पर बैठे चाचा- भतीजे को कार ने मारी टक्कर, मासूम को रौंदती निकली कार
उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में एक दुखद घटना घटी जहाँ एक तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार चाचा-भतीजे को टक्कर मार दी। इस हादसे में एक मासूम बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश है और उन्होंने प्रशासन से कार्रवाई की मांग की है।

युवांश का फाइल फोटो। सौजन्य स्वजन
घटना के बाद रोते बिलखते स्वजन। जागरण
संवाद सहयोगी, जागरण, राठ (हमीरपुर)। हमीरपुर रोड स्थित सड़क किनारे बाइक पर बैठे चाचा भतीजे को चार पहिया वाहन टक्कर मारने के बाद मासूम बच्चे को रौंदता हुआ निकल गया। इस हादसे में मासूम भतीजे की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गाड़ी का पीछा किया। लेकिन वह बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे से भाग निकले। मृतक मासूम के पिता ने चालक के विरुद्ध तहरीर दी है।
कोतवाली के धनौरी गांव निवासी तुलसीदास ने बताया कि बुधवार को वह राठ कस्बे के दीवानपुरा मोहल्ले में अपनी भाभी ज्योति को लेकर ससुराल आया था। शाम करीब चार बजे वह भाभी व डेढ़ वर्षीय भतीजे युवांश लेकर बाइक से गांव जा रहा था। तभी हमीरपुर मार्ग स्थित ब्लाक गेट सामने दुकान से सब्जी खरीदने लगा। उसकी भाभी सब्जी खरीदने लगी। वह व उसका भतीजा बाइक पर बैठे थे। तभी पीछे से तेज रफ्तार में आए चार पहिया वाहन ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे वह व उसका मासूम भतीजा गिर गया।
इसके बाद गाड़ी चालक भतीजे को रौंदते हुए निकल गया। जिससे उसके भतीजे की मौके पर ही मौत हो गई। उसका भाई खेती किसानी करता है। इकलौते पुत्र की मौत पर मां ज्योति का रो-रोकर बेहाल है। कोतवाल अमित सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।
इधर, चित्रकूट में महिला की मौत, पति-बेटा घायल
झांसी-मीजारपुर राष्ट्रीय राज्यमार्ग पर बुधवार की शाम करीब साढ़े पांच मंदाकिनी पुल के पास भीषण हादसा हुआ। तेज रफ्तार बोलेरो की टक्कर से एक ई-रिक्शा अनियंत्रित होकर बगल में चल रही बाइक में पलट गया। इस हादसे में दबकर बाइक सवार महिला की मौत हो गई। जबकि उसका पति और बेटा सहित ई-रिक्शा चालक के सिर व हाथ पैर में चोट आने से गंभीर रूप से घायल है। जिनको जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बोलेरो 80 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से थी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।