Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हमीरपुर राठ स्टेट हाईवे पर मिला युवक का शव, शिनाख्त में जुटी पुलिस

    Updated: Wed, 08 Oct 2025 11:13 AM (IST)

    हमीरपुर-राठ स्टेट हाईवे पर एक अज्ञात शव मिलने से सनसनी फैल गई। ग्रामीणों ने कुत्तों को शव खाते हुए देखा जिसके बाद पुलिस को सूचित किया गया। पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवा दिया है और शिनाख्त करने में जुटी है। शरीर पर चोटों के निशान हैं जिससे सड़क हादसे की आशंका जताई जा रही है। पुलिस मामले की जाँच कर रही है।

    Hero Image
    तस्वीर का इस्तेमाल प्रतीकात्मक प्रस्तुतीकरण के लिए किया गया है। जागरण

    जागरण संवाददाता, हमीरपुर। हमीरपुर-राठ स्टेट हाईवे पर बुधवार की सुबह अज्ञात शव मिलने से खलबली मच गई। सूचना पर पहुंची कुछेछा चौकी पुलिस ने शव को कब्जे में मोर्चरी में रखा दिया है और शव की शिनाख्त कराने में जुट गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सदर कोतवाली के कलौलीतीर गांव में बुधवार की सुबह नहर के आगे हमीरपुर राठ स्टेट हाईवे किनारे 18 वर्षीय नवयुवक का शव मिला। सुबह शौच क्रिया करने गए ग्रामीणों ने देखा कि कुत्ते शव को खा रहे थे। तभी लोगों ने कुछेछा चौकी पुलिस को सूचना दी।

    मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर एंबुलेंस से मोर्चरी हाउस भेजा। ग्रामीणों ने बताया मृतक के शरीर के कपड़े फटे हुए थे। आशंका जताई जा रही है कि रात में जंगली जानवर ने उसे खाया होगा।

    यह भी पढ़ें- युवाओं को मिलेगी बड़ी सौगात, तपोभूमि में 16 लाख की लागत से खुलेंगे दो ओपन जिम

    हाथ और सीने में घसीटने जैसे निशान भी शरीर में पाए गए हैं। जिससे एक्सीडेंट की भी आशंका जताई जा रही है। नव युवक का शव मिलने पर क्षेत्र में खलबली मच गई।

    इस संबंध में कोतवाल राकेश कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया सड़क हादसे में युवक की मौत हुई है। शव की शिनाख्त के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।