Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hamirpur News: धारदार हथियार से युवक की हत्या कर सड़क किनारे शव फेंका, शिनाख्त में जुटी पुलिस

    Updated: Thu, 14 Aug 2025 12:12 PM (IST)

    हमीरपुर के सुमेरपुर थानाक्षेत्र में मुंडेरा रोड पर गौरी मोड़ के पास एक अज्ञात युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त के लिए मोर्चरी में रखवा दिया है। युवक की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं जिसके हाथ पर विवेक लिखा है और पैर में जले का निशान है।

    Hero Image
    तस्वीर का इस्तेमाल प्रतीकात्मक प्रस्तुतीकरण के लिए किया गया है। जागरण

    जागरण संवाददाता, हमीरपुर। सुमेरपुर थानाक्षेत्र के मुंडेरा रोड पर गौरी मोड़ की सड़क पर एक अज्ञात युवक का शव सड़क किनारे पड़ा मिलने से खलबली मच गई। पुलिस ने सूचना पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवाया है। पुलिस ने शिनाख्त का काफी प्रयास किया। लेकिन अभी तक युवक की शिनाख्त नहीं हो सकी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पचखुरा खुर्द में शराब ठेके का सेल्समैन अरविंद सुबह करीब साढ़े पांच अपने गांव गौरी जा रहा था। तभी मुंडेरा रोड से गौरी की तरफ जाने वाली सड़क किनारे 25 वर्षीय युवक का शव देखकर सन्न रह गया। उसने तत्काल इसकी सूचना ग्राम प्रधान प्रतिनिधि रंजीत यादव को दी।

    रंजीत यादव ने यह सूचना थानाध्यक्ष अनूप सिंह एवं यूपी 112 को दी। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त के लिए मोर्चरी में रखवाया है।

    यह भी पढ़ें- यह भी पढ़ें- Hamirpur News: सरकारी स्कूल के शिक्षक के ठाट, प्रधानाध्यापक की अनुपस्थिति में पढ़ाता उनका ड्राइवर

    थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक की शिनाख्त के लिए आसपास के गांवों के ग्रामीणों को बुलाकर का काफी प्रयास किया गया। लेकिन सफलता नहीं मिली। मृतक के हाथ में विवेक लिखा हुआ है और उसके बाएं पैर में जले का निशान है। एसओ ने बताया कि मृतक के सिर आदि में धारदार हथियार के चोट के निशान है।

    comedy show banner
    comedy show banner