Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मेरठ के बाद हमीरपुर में भी पति की हत्या, पत्नी ने काट दी गर्दन; फोन कर बेटे को बुलाया फिर...

    Updated: Tue, 01 Apr 2025 03:52 PM (IST)

    UP News उत्तर प्रदेश के मेरठ की तरह हमीरपुर में भी एक महिला ने पति की हत्या कर दी। पत्नी ने अपने शराबी पति की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। महिला ने पति के शरीर पर पांच बार वार किए और फिर उसका गला काट दिया। पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image
    मेरठ के बाद हमीरपुर में भी पति की हत्या, पत्नी ने काट दी गर्दन

    संवाद सूत्र, मुस्करा (हमीरपुर)। शराबी पति की रोजाना की मारपीट से तंग आकर महिला ने चाकू से उसके शरीर में पांच बार अलग-अलग जगह पर वार करने के बाद गला काट उसकी हत्या कर दी। नवरात्र के दिन कस्बा में पत्नी द्वारा पति की हत्या किए जाने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। जहां पूछताछ के दौरान उसने हत्या किए जाने की बात स्वीकार कर ली। घटनास्थल पर फील्ड यूनिट व डाग स्क्वायड ने भी साक्ष्य जुटाए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोमवार की दोपहर मुस्करा कस्बे में महोबा रोड स्थित बैजनाथ अग्रवाल विद्यालय के पीछे वाली बस्ती में 45 वर्षीय पत्नी अनीता ने अपने 48 वर्षीय पति अरविंद रैकवार से विवाद हो गया। थाना प्रभारी योगेश तिवारी ने बताया कि दोनों के बीच रोजाना विवाद होता रहता था।

    शराब पीने को लेकर हुआ था विवाद

    वहीं सोमवार को फिर से शराब पीने के लेकर विवाद शुरू हो गया। इसके बाद दोनों के बीच हाथापाई शुरू हो गई। इस दौरान आवेश में आई पत्नी अनीता ने सब्जी काटने वाले बड़े चाकू से पांच वार किए। जिसमें पहला वार कंधे में व दूसरा उसके पेट के पास करने से वह वहीं गिर गया। इसके बाद उसने कुल चार वार करने के बाद पति की पांचवें वार में गला काट उसकी हत्या कर कर दी। हत्या के दौरान खून की छींटे पड़ने से पत्नी के कपड़े व चेहरा खून से सन गया।

    वहीं इस हाथापाई में महिला के बाएं हाथ में चाकू लगने से घाव हो गया। इसके बाद अनीता ने बेटे दिनेश को कॉल कर बताया कि उसकी तबीयत खराब है और उसे डॉक्टर को साथ लाने को कहा। जब दिनेश घर पहुंचा तो उसने देखा कि उसकी मां व पिता दोनों कमरे में मौजूद थे, लेकिन उसके पिता अरविंद मृत अवस्था में घर के अंदर पड़े थे और उसकी मां को भी चोटें लगी थीं। दिनेश ने पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद पहुंची पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया और हत्या में प्रयुक्त चाकू समेत थाने ले आई।

    इधर पूछताछ में पत्नी अनीता ने बताया की दोपहर के समय तीनों बच्चे घर से बाहर थे। दिन के समय पति अरविंद शराब पीकर घर आ गया वह मेरे साथ मारपीट करने लगा। विवाद काफी बढ़ जाने पर उसने पास में रखी चाकू से अपने पति के ऊपर कई वार कर दिए। जिससे पति की गर्दन कट गई व मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

    अरविंद रैकवार के तीन पुत्र हैं। बड़ा पुत्र 18 वर्षीय राजेश कस्बे में ही फल का ठेला लगाता है। जबकि दो पुत्र दिनेश व राजेश अभी छोटे हैं । जो पढ़ाई कर रहे हैं। घटना के समय बड़ा पुत्र बाजार में था जबकि बाकी दो पुत्र घर के सामने ही गेहूं की फसल की कटाई के दौरान खेत में खेल रहे थे।

    बताया कि अरविंद मूल रूप से महोबा के थाना खरेला स्थित ग्राम कुंडरा का रहने वाला है। जो कि लगभग 10 वर्षों से मोतीनगर, मुस्करा में निवास कर रहा था। एसपी डॉ. दीक्षा शर्मा ने बताया कि प्रथम दृष्टया गृह कलह में घटना हुई है। महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। वहीं स्वजन से तहरीर लेकर कार्रवाई की जाएगी।

    इसे भी पढ़ें: कसाइयों को जहन्नुम भेजा तो अखिलेश को हो रही परेशानी..., गोकशी के मुद्दे को लेकर सपा पर हमालावर CM योगी