Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घर से निकला युवक लापता, अगली सुबह पुलिया के नीचे मिला शव; परिजनों का हाल-बेहाल

    Updated: Sat, 06 Sep 2025 04:40 PM (IST)

    हमीरपुर के मसगांव में 34 वर्षीय संतोष का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पुलिया के नीचे मिला। वह बांदा जाने के लिए निकला था और लापता हो गया था। परिजनों ने तलाश की लेकिन वह नहीं मिला। सुबह ग्रामीणों ने उसका शव देखा। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मामले की जांच कर रही है। परिजनों में मातम छाया हुआ है।

    Hero Image
    पुलिया के नीचे संदिग्ध परिस्थितियों में उतराता मिला युवक का शव, स्वजन बेहाल।

    जागरण संवाददाता, हमीरपुर। घर से बांदा जाने को कहकर निकला युवक अचानक लापता हो गया और उसका शव शनिवार की सुबह तड़के गांव के बाहर संदिग्धावस्था में पुलिया के नीचे पानी में उतराता मिला।

    युवक का शव मिलने से लोगों के बीच खलबली मच गई। सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है। पिता द्वारा किसी अनहोनी की शंका के आधार पर दी गई तहरीर पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कराया।जिसमें किसी भी प्रकार की चोटें नही मिलीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    थाना मुस्करा के मसगांव गांव निवासी 34 वर्षीय संतोष शुक्रवार को बांदा जाने की बात कहकर अपने घर से निकला था। संतोष के छोटे भाई संजय ने बताया कि वह शाम को घर से निकला था। संतोष बांदा न जाकर मौदहा से वापस गांव लौट रहा है। लेकिन शाम तक उसकी वापसी नहीं हुई।

    उसका फोन भी नहीं लग रहा था। चिंता बढ़ने पर उसकी खोजबीन शुरू की, लेकिन रात भर संतोष का कुछ पता नहीं चला। सुबह टहलने निकलने ग्रामीणों को संतोष का शव पुलिया किनारे पानी में औंधे मुंह पड़ा मिला। जिसके बाद वह लोग मौके पर पहुंचे।

    संजय ने बताया कि संतोष के दो पुत्रियां और एक पुत्र है। वर्तमान समय में संजय बांदा में रह रहा था। थानाध्यक्ष मुस्करा योगेश तिवारी ने बताया कि पिता को अनहोनी होने की आशंका थी।

    जिस पर उन्होंने शव का पोस्टमार्टम कराने की तहरीर दी थी। जिसके आधार पर शव का पीएम कराया गया है। पीएम में किसी भी प्रकार की मारपीट या हत्या जैसी बात सामने नही आई है और न ही स्वजन ने इस संबंध में कोई तहरीर दी है।