Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पति तो प्रताड़ित किया ही...जेठ ने भी नहीं छोड़ा, दहेज की लालच में पीड़िता से कई बार दुष्कर्म

    By Kesav Tyagi Edited By: Rajesh Kumar
    Updated: Sat, 31 May 2025 02:52 PM (IST)

    कोतवाली हापुड़ क्षेत्र के एक मोहल्ले की विवाहिता को ससुरालियों ने अतिरिक्त दहेज में पांच लाख रुपये की मांग कर प्रताड़ित किया। जेठ ने विवाहिता के साथ द ...और पढ़ें

    Hero Image
    जेठ ने विवाहिता के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, हापुड़। कोतवाली हापुड़ क्षेत्र के एक मोहल्ले की विवाहिता को ससुरालियों ने अतिरिक्त दहेज में पांच लाख रुपये की मांग कर प्रताड़ित किया। जेठ ने विवाहिता के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया। वहीं, पति ने उसके साथ अप्राकृतिक यौन संबंध बनाए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मांग पूरी न होने पर आरोपियों ने उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया। एसपी के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

    कोतवाली हापुड़ क्षेत्र के मोहल्ला अतरपुरा की सपना रानी ने पुलिस में दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि 25 जनवरी 2023 को उसकी शादी थाना पिलखुवा क्षेत्र के गांव गालंद के मोहित कुमार के साथ हुई थी। शादी में पिता ने करीब 20 लाख रुपये दहेज दिया था।

    शादी के कुछ समय बाद ही पति मोहित कुमार, ससुर महेश कुमार, सास राकेश, देवर पवन और बल्ले ने अतिरिक्त दहेज में पांच लाख रुपये की मांग शुरू कर दी।

    मांग को लेकर आरोपी आए दिन उसके साथ मारपीट करते थे। उसे भूखा-प्यासा रखकर प्रताड़ित करते थे। विवाहिता परिवार बर्बाद न हो जाए, इसलिए उत्पीड़न बर्दाश्त करती रही। आरोप है कि जेठ ने विवाहिता के साथ कई बार दुष्कर्म का प्रयास किया।

    पति ने भी पीड़िता के साथ अप्राकृतिक यौन संबंध बनाकर शारीरिक यातनाएं दीं। दहेज की मांग पूरी न होने पर आरोपियों ने विवाहिता को मारपीट कर घर से निकाल दिया। जिसके बाद पीड़िता अपने मायके पहुंची और परिजनों को आपबीती सुनाई।

    मायके पक्ष के लोगों ने आरोपियों से काफी मिन्नतें कीं, लेकिन फिर भी उन्होंने पीड़िता को अपने साथ रखने से मना कर दिया। पीड़िता ने मामले की शिकायत एसपी से की। एसपी ज्ञानंजय सिंह ने बताया कि मामले में सभी नामजद आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। जांच कराकर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।