ससुर का घिनौना खेल! दहेज मांगा और अश्लील इशारे किए, बच्ची छीनी; अब जांच में जुटी पुलिस
कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला सादिकपुरा निवासी एक विवाहिता ने अपने पति, ससुर, सास, ननद और देवर पर दहेज उत्पीड़न, अश्लील हरकतें, मारपीट और नवजात शिशु को गायब करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

अश्लील हरकतें, मारपीट और नवजात शिशु को गायब करने का आरोप
जागरण संवाददाता, पिलखुवा। कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला सादिकपुरा निवासी एक विवाहिता ने अपने पति, ससुर, सास, ननद और देवर पर दहेज उत्पीड़न, अश्लील हरकतें, मारपीट और नवजात शिशु को गायब करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पीड़िता के अनुसार, मोहल्ला सादिकपुरा निवासी नेहा की शादी इसी साल अप्रैल में लोनी निवासी फैसल उर्फ फौजी से हुई थी। शादी के कुछ समय बाद ही उसके ससुराल वाले अतिरिक्त दहेज में मोटरसाइकिल की मांग कर उसे परेशान करने लगे। महिला ने आरोप लगाया कि उसका ससुर गुलफाम उसे अश्लील इशारे करता था और यौन संबंध बनाने का दबाव बनाता था। विरोध करने पर उसका पति फैसल उसे बुरी तरह पीटता था।
पीड़िता के अनुसार, बेटी के जन्म से उसके ससुराल वाले नाराज थे और खर्च उठाने से इनकार कर दिया। प्रसव के महज 13 दिन बाद 21 अक्टूबर को जब वह प्रसव पीड़ा में थी, तो उसके पति, ससुर, सास, ननद और देवर ने उसे बेरहमी से पीटा और घर से निकाल दिया। इस बीच, पति ने अपने भाई के सामने तीन बार तलाक बोलकर रिश्ता तोड़ दिया।
आरोप है कि 21 दिन की बेटी कैना का अपहरण कर लिया गया और तब से वह लापता है। विवाहिता ने थाने में तहरीर देकर बताया कि उसके ससुराल वालों ने उसकी बच्ची को या तो बेच दिया है या कहीं छिपा दिया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सीओ अनीता चौहान ने बताया कि मुकदमा दर्ज होने के बाद ससुराल वालों की तलाश की जा रही है। नवजात बच्ची की तलाश के लिए टीम गठित कर दी गई है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।