भाजपा नेत्री के घर में घुसकर शराबियों ने किया हंगामा! हुड़दंग करने से रोका तो पति-पत्नी को पीटा, जांच शुरू
गढ़मुक्तेश्वर में भाजपा नेत्री और उनके पति के साथ कुछ शराबियों ने घर में घुसकर मारपीट और अभद्रता की। महिला नेत्री के पति द्वारा विरोध करने पर आरोपियों ने उनके साथ मारपीट की और महिला को बचाने की कोशिश करने पर उसके साथ भी अभद्रता की गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जागरण संवाददाता, गढ़मुक्तेश्वर। नगर के मोहल्ला मीरा रेती में देर रात भाजपा नेत्री के घर में कुछ शराबी घुस गए और दंपति के साथ गाली-गलौच कर मारपीट कर दी। आरोप है कि भाजपा नेत्री ने बचाने का प्रयास किया तो उसको कमरे में खींच लिया और अभद्रता की गई। इस संबंध में पुलिस ने जांच कर उचित कार्रवाई करने की बात कही है। पुलिस इस मामले की गहनता से जांच कर रही है।
इस संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार, नगर में रहने वाली एक भाजपा नेत्री ने बताया कि बुधवार की देर रात्रि वह अपने घर में स्वजन के साथ बैठी हुई थी। इस दौरान मोहल्ले के ही रहने वाले कुछ शराब युवक गाली-गलौच एवं हुड़दंग कर रहे थे।
यह भी पढ़ें- Hapur News: पुल की जर्जर हालत से 20 गांवों के लोग परेशान, ग्रामीणों ने दी ये बड़ी चेतावनी
भाजपा नेत्री के पति ने जब उन सबका विरोध किया तो आरोपित युवक अपने कई साथियों के साथ घर में घुस आए तथा उसके पति की पिटाई करनी शुरू कर दी। पति को पिटता देख भाजपा नेत्री ने बचाने का प्रयास किया तो उसके साथ भी अभद्रता करते हुए उसको कमरे में खींच लिया तथा उसके साथ अभद्रता की गई।
इस बात की सूचना पीड़ित ने पुलिस को दी है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार का कहना है कि मामला उनके संज्ञान में आया है, जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें- हापुड़ में युवक की हत्या कर चेहरा जलाया, खेत में जानवरों ने लाश को नोचा, अब डीएनए टेस्ट से होगी पहचान
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।