Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Corona Virus: अलर्ट के चलते अस्पतालों में कोविड वार्ड बनाने की शुरू हुई तैयारी

    Updated: Fri, 23 May 2025 08:42 PM (IST)

    हापुड़ में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग अलर्ट पर है। अस्पतालों में 150 बेड आरक्षित किए गए हैं जिनमें जिला अस्पताल भी शामिल है। दवा और उपचार की व्यवस्था सुधारी जा रही है और ऑक्सीजन प्लांट को दुरुस्त किया जा रहा है। संदिग्ध मरीजों की जांच के निर्देश दिए गए हैं ताकि कोरोना के नए वेरिएंट से निपटा जा सके।

    Hero Image
    अलर्ट के चलते अस्पतालों में कोविड वार्ड बनाने की शुरू हुई तैयारी

    जागरण संवाददाता, हापुड़। देश के विभिन्न राज्यों में एक बार फिर सक्रिय हुए कोरोना वायरस को लेकर जिला का स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है।

    शासन द्वारा निर्देश जारी करने के बाद अस्पतालों में दवा और उपचार की व्यवस्था को सुधारने का कार्य शुरू कर दिया गया है। वहीं ऑक्सीजन प्लांट व ऑक्सीजन कंसंट्रेटर को दुरुस्त करने की भी कवायद तेजी से शुरू कर दी गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्वास्थ्य विभाग का दावा है कि अस्पतालों के ऑक्सीजन प्लांट सभी सही हैं। ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की जांच करने के लिए निर्देश जारी किए गए हैं।

    वहीं जिला अस्पताल समेत सभी सीएचसी (सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र) में 150 बेडों को आरक्षित करने के निर्देश जारी किए गए हैं।

    दूसरी लहर के बाद जिले में पड़ी थी ऑक्सीजन की किल्लत

    कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के बाद जिले में ऑक्सीजन की काफी किल्लत पड़ी थी। ऐसा कोई ही अस्पताल बचा था जहां पर ऑक्सीजन पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हो।

    ऐसे में कई मरीजों ने ऑक्सीजन की कमी के चलते दम तक तोड़ दिया था। वहीं दूसरी ओर मरीजों की संख्या इतनी तेजी से बढ़ी थी कि अस्पतालों में बेड की किल्लत हो गई थी। शासन ने इससे सबक लेते हुए जिला अस्पताल समेत सीएचसी में ऑक्सीजन प्लांट स्थापित कराए थे।

    यह ऑक्सीजन प्लांट कोरोना की तीसरी लहर से पहले जिला अस्पताल, सीएचसी हापुड़, सीएचसी सिंभावली, सीएचसी गढ़मुक्तेश्वर, सीएचसी धौलाना, सीएचसी पिलखुवा में स्थापित कराए गए थे।

    इसके अलावा 150 से अधिक ऑक्सीजन कंसंट्रेटर भी खरीदे गए थे। जिन्हें जिले के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों (पीएचसी) में भी रखवाया गया था।

    विभिन्न राज्यों में मिल रहे कोरोना के मरीज

    अब फिर से देश के विभिन्न राज्यों में कोरोना संक्रमण के मरीज मिल रहे हैं। जिसके बाद शासन द्वारा प्रदेश के अस्पतालों में अलर्ट जारी कर दिया गया है। जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने इस ओर कार्य करना शुरू कर दिया है।

    जिला अस्पताल समेत सीएचसी में कोरोना वार्ड तैयार करने की तैयारी शुरू कर दी गई है। इसके अलावा आइसीयू वार्ड को भी दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए हैं।

    यहां पर स्थापित हैं ऑक्सीजन प्लांट

    जिला अस्पताल: यहां पर डीआरडीओ द्वारा सौ बेड को ऑक्सीजन सप्लाई करने वाले प्लांट को स्थापित कराया गया था। यह प्लांट सौ मरीजों को एक साथ 24 घंटे ऑक्सीजन सप्लाई करने के साथ अन्य ऑक्सीजन सिलेंडर को भरने की भी सुविधा उपलब्ध है।

    सीएचसी हापुड़: यहां पीडब्ल्यूडी द्वारा 50 बेड पर ऑक्सीजन सप्लाई के लिए प्लांट स्थापित किया गया था।

    सीएचसी धौलाना: यहां पर भी 50 बेड पर ऑक्सीजन सप्लाई करने के लिए मैरिनो इंडस्ट्रीज द्वारा प्लांट स्थापित किया गया था।

    सीएचसी सिखैड़ा: यहां पर सिंभावली चीनी मिल द्वारा 50 बेड के लिए ऑक्सीजन प्लांट स्थापित किया गया था।

    सीएचसी गढ़मुक्तेश्वर: यहां पर विधायक निधि से 50 बेडों पर ऑक्सीजन सप्लाई करने वाला प्लांट स्थापित किया गया था।

    संदिग्ध मरीजों की जांच के दिए हैं निर्देश

    शासन के निर्देश पर जिले के सभी सरकारी अस्पतालों में व्यवस्था को दुरुस्त करने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं। इसके साथ ही अस्पतालों प्रबंधन को निर्देश दिए गए हैं कि यदि कोई भी संदिग्ध मरीज मिलता है तो उसकी एलाइजा जांच कराई जाए। उन्होंने बताया कि इस समय फैले कोरोना के नए वेरिएंट के लक्षण इन्फ्लूएंजा जैसी बीमारियों से मिलते-जुलते हैं। जिले में किसी प्रकार की परेशानी नहीं होने दी जाएगी। हालांकि आशंका को देखते हुए अस्पतालों में बेड रिजर्व करने के निर्देश दे दिए गए हैं। - डॉ. सुनील कुमार त्यागी, सीएमओ