Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hapur News: आस्था की आड़ में हुड़दंग, पुलिस की कार्रवाई से मेले में अफरा-तफरी!

    Updated: Thu, 30 Oct 2025 01:50 AM (IST)

    गढ़मुक्तेश्वर के कार्तिक पूर्णिमा मेले में हुड़दंग मचाने वालों पर पुलिस ने शिकंजा कसा। पशु दौड़ में इस्तेमाल होने वाली बुग्गी और मोटरसाइकिलें जब्त की गईं। मेरठ के युवकों द्वारा आयोजित दौड़ में एक भैंसे की मौत हो गई, जिसे मेला मार्ग पर दफना दिया गया। एसडीएम ने कहा कि हुड़दंग करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और मेले में शांति व्यवस्था बनाए रखी जाएगी।

    Hero Image

    गढ़मुक्तेश्वर के कार्तिक पूर्णिमा मेले में हुड़दंग मचाने वालों पर पुलिस ने शिकंजा कसा।

    जागरण संवाददाता, गढ़मुक्तेश्वर। कार्तिक पूर्णिमा मेले में आस्था की आड़ में हुड़दंग मचाने वाले श्रद्धालुओं पर पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। मंगलवार रात से शुरू हुई पुलिस चेकिंग लगातार जारी रही। चेकिंग के दौरान पशु दौड़ में इस्तेमाल होने वाली 19 बुग्गी और चार बुलेट मोटरसाइकिल जब्त कर कार्रवाई शुरू कर दी। इसके अलावा पुलिस ने दर्जनों श्रद्धालुओं से हुक लगी छड़ें बरामद कर उन्हें छोड़ दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देर रात मेरठ के युवकों ने किठौर से पशु दौड़ का आयोजन किया, जिसमें गढ़ जाते समय एक भैंसा मर गया। युवकों ने उसे जेसीबी मशीन से मेला मार्ग पर दफना दिया। इस साल कार्तिक पूर्णिमा मेले में हर साल की तरह मेरठ मार्ग पर पशु दौड़ का आयोजन हो रहा है।

    दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर पशु दौड़ की खबर दैनिक जागरण में प्रकाशित होने के बाद आखिरकार अधिकारी हरकत में आए। मंगलवार देर शाम से एसडीएम श्रीराम यादव और कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मनोज बालियान ने पशु दौड़ समेत आस्था की आड़ में हुड़दंग मचाने वाले श्रद्धालुओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई शुरू कर दी।

    पुलिस ने पशु दौड़ के दौरान बुलेट से पटाखे चला रहे चार मोटरसाइकिलों को जब्त कर लिया। हालांकि युवकों को पुलिस ने छोड़ दिया। वहीं सोमवार रात डीएम अभिषेक पांडे ने पशु दौड़ के आयोजन के लिए हापुड़ से मेले में आते समय हंगामा कर रहे श्रद्धालुओं को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ कार्रवाई की थी।

    देर रात मेरठ से आए श्रद्धालुओं के एक भैंसे ने दौड़ के आयोजन के दौरान दम तोड़ दिया। पशु क्रूरता कब तक चलती रहेगी, शासन प्रशासन को इस मामले में गंभीरता से निर्णय लेना चाहिए। एसडीएम श्रीराम यादव ने कहा कि देर रात तक पशु दौड़ का आयोजन कर आए श्रद्धालुओं को सबक सिखाया गया। किसी भी सूरत में मेले में हंगामा नहीं होने दिया जाएगा। ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।