WhatsApp status में बाबा साहब की आपत्तिजनक रील लगाने पर हंगामा, दलित समाज ने दर्ज कराई FIR
बहादुरगढ़ में दलित समुदाय के युवकों ने एक युवती पर व्हाट्सएप स्टेटस पर आपत्तिजनक पोस्ट डालने का आरोप लगाया है। युवकों का कहना है कि युवती ने बाबा साहेब के बारे में अपमानजनक रील्स पोस्ट की हैं जिससे उनकी भावनाएं आहत हुई हैं। उन्होंने पुलिस से युवती के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जागरण संवाददाता, बहादुरगढ़। चांदनेर गांव के रहने वाले दलित समाज के कुछ युवकों ने बहादुरगढ़ थाने में शिकायती पत्र देकर एक युवती पर कार्रवाई की मांग की है। युवकों का आरोप है कि उक्त युवती ने अपने व्हाटसअप स्टेटस पर भावना आहत करने संबंधी पोस्ट लगाई है।
दलित समाज में आक्रोश
बहादुरगढ़ थाना क्षेत्र के चांदनेर, कटीरा गांव के युवकों ने नानई गांव की रहने वाली एक युवती के खिलाफ शिकायती पत्र दिया है। जितेंद्र, लवकुमार, निखिल, सचिन, तुषार, आकाश, गजब सिंह, रोहित, मोंटू आदि युवकों ने थाने में शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया कि नानई गांव की एक युवती ने अपने व्हाटसअप के स्टेटस पर बाबा साहेब की आपत्तिजनक रील्स लगा रखी है। इसके कारण दलित समाज के लोगों में आक्रोश पैदा हो रहा है।
थाने पहुंचे लोगों ने पुलिस से युवती के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। बता दे कि बहादुरगढ़ क्षेत्र में पहले भी अमर्यादित पोस्ट लगाने को लेकर विवाद हुआ है, जिसमें भदस्याना के दोनों पक्षों के एक दर्जन से अधिक लोगों पर रिपोर्ट दर्ज हुई थी तथा 11 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया था।
रगड़वा दी थी नाक
इसी तरह की एक घटना गढ़मुक्तेश्वर में भी हुई थी, जहां अधिवक्ताओं ने अपने ही एक युवक की पिटाई करते हुए उससे बाबा साहेब की मूर्ति पर नाक रगड़वाई थी। इसके बाद सैकड़ों की संख्या में युवाओं ने तहसील प्रागंण में धरना देकर अधिवक्ताओं के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी।
वहीं, गढ़ के रहने वाले एक युवक ने कई गलत पोस्ट डालकर माहौल को खराब करने का प्रयास किया था। थाना प्रभारी निरीक्षक मनोज बालियान ने बताया कि शिकायती पत्र के आधार पर जांच की जा रही है, किसी भी सूरत में माहौल खराब करने की अनुमति किसी को नहीं दी जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।