Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hapur News: थाने के पीछे जलभराव से मचा हाहाकार, पलायन को मजबूर हैं इलाके के लोग

    Updated: Thu, 11 Sep 2025 08:41 PM (IST)

    हापुड़ के धौलाना में थाने के पीछे की कॉलोनी में एक महीने से जलभराव है जिससे लगभग 20 घरों के 100 से अधिक लोग पलायन कर गए हैं। जलभराव से जीवन अस्त-व्यस्त है और बीमारियों का खतरा बढ़ गया है। ग्रामीणों ने प्रशासन से शिकायत की है लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई है। उपजिलाधिकारी ने जल्द समाधान का आश्वासन दिया है।

    Hero Image
    धौलाना में थाने के पीछे जलभराव से हाहाकार। जागरण

    संवाद सहयोगी, धौलाना (हापुड़)। हापुड़ में कस्बे में थाने के पीछे बसी कॉलोनी के लोग बीते एक माह से जलभराव की समस्या से जूझ रहे हैं। स्थिति इतनी विकट हो चुकी है कि लगभग 20 घरों के 100 से अधिक लोग अपने घर छोड़ने को मजबूर हो गए हैं। लंबे समय से जमा पानी के चलते आम जन का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है और बीमारियों का खतरा भी मंडराने लगा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्थानीय निवासी जुबैर ने बताया कि पानी भरने से उनके छोटे-छोटे बच्चे बार-बार उसमें गिर जाते हैं। शाम के समय सांप और जहरीले कीड़े घरों में घुस आते हैं  जिससे हमेशा डर बना रहता है।

    परिवारों का कहना है कि जलभराव ने उनके जीवन को नरक बना दिया है। कॉलोनी में बिजली आपूर्ति अस्थायी तौर पर लगाये गए बांस के सहारे तारें खींचकर की जा रही है। जिसके चलते कभी भी हादसा हो सकता है। उधर ग्राम प्रधान अतीक अहमद बजट का अभाव की बात कहा कर अपना पल्ला झाड़ रहे है।

    ग्रामीणों ने बताया कि प्रशासन और पंचायत दोनों ही जगह शिकायत देने के बावजूद भी कोई कार्रवाई नहीं हो रही है।रिजवान और अन्य पीड़ित परिवारों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि तत्काल राहत कार्य चलाकर नाले की सफाई और पानी निकासी कराई जाए।

    उपजिलाधिकारी रेनू सिंह ने बताया कि पानी की निकासी के लिए हर स्तर पर प्यास किया जा रहा है। जल्द ही लोगो को समस्या से निजात मिलेगी।