Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ड्रोन को लेकर पहुंचे भयभीत किसान, SP को सुनाई आपबीती; ग्रामीणों में दहशत का माहौल

    Updated: Tue, 26 Aug 2025 03:56 PM (IST)

    हापुड़ के दस्तोई गांव में किसान पुष्पेंद्र सिंह को खेत में एक ड्रोन मिला जिससे गांव में दहशत फैल गई। ड्रोन को जासूसी का सामान समझकर किसान एसपी कार्यालय पहुंचे। एसपी ज्ञानंजय सिंह ने जांच के आदेश दिए। पुलिस ड्रोन के स्रोत और उपयोग का पता लगाने में जुटी है आशंका है कि ड्रोन ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी से खरीदा गया। पुलिस अवैध गतिविधियों की संभावना को भी जांच रही है।

    Hero Image
    पुलिस के पास ड्रोन लेकर पहुंचे भयभीत किसान। जागरण

    जागरण संवाददाता, हापुड़। हापुड़ में कोतवाली क्षेत्र में स्थित गांव दस्तोई के जंगल में एक अनापेक्षित घटना ने ग्रामीणों को हक्का-बक्का कर दिया। गांव के जंगल में किसान पुष्पेंद्र सिंह को अपने खेत में एक ड्रोन मिला, जिसके बाद ग्रामीणों में डर और उत्सुकता का माहौल बन गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं, भयभीत किसान ड्रोन को लेकर सोमवार सुबह एसपी कार्यालय पहुंचे और आपबीती सुनाई। उधर, एसपी ने किसानों को सुरक्षा का आश्वासन देकर ड्रोन की जांच शुरू करा दी है।

    गांव दस्तोई के किसान पुष्पेंद्र सिंह ने बताया कि सोमवार सुबह वह अपने खेत में नियमित काम कर रहे थे। इसी बीच खेत के एक कोने में कुछ असामान्य दिखाई दिया। करीब जाकर देखने पर उन्हें एक छोटा ड्रोन मिला। ड्रोन की मौजूदगी ने उन्हें हैरान कर दिया, क्योंकि इस तरह की तकनीक उनके गांव में आम नहीं है। डर के मारे उन्होंने तुरंत गांव के अन्य लोगों को बुलाया।

    ग्रामीणों को लगा कि यह कोई खिलौना है, लेकिन जब यह हवा में थोड़ा हिला, तो सभी डर गए। जासूसी का सामान समझकर ग्रामीणों की भीड़ ने ड्रोन को सावधानी से उठाया और एसपी कार्यालयय पहुंचे।

    एसपी ज्ञानंजय सिंह के हाथ में ड्रोन थमाकर ग्रामीणों ने उन्हें आपबीती सुनाई। उन्होंने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल ड्रोन की जांच के आदेश दिए। पुलिस ने ड्रोन को अपने कब्जे में ले लिया और इसकी तकनीकी जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में संदेह जताया जा रहा है कि ड्रोन किसी आनलाइन शापिंग कंपनी से खरीदा गया है। हालांकि, इसका सटीक स्रोत और उपयोग अभी तक स्पष्ट नहीं है। पुलिस इस बात का पता लगाने में जुटी है कि ड्रोन गांव में कैसे और क्यों पहुंचा।

    यह भी पढ़ें- Hapur में दिल दहला देने वाला हादसा, भरभराकर गिरी छत; मलबे में दबे कई लोग और फैल गई दहशत

    ड्रोन के मालिक और इसके उद्देश्य का पता लगाने के लिए हर संभव कोशिश की जा रही है। ड्रोन के सीरियल नंबर और अन्य तकनीकी जानकारी को ट्रैक करने के लिए विशेषज्ञों की मदद ली जाएगी। आजकल ड्रोन आसानी से ऑनलाइन उपलब्ध हैं, और इनका उपयोग निजी कार्यों, जैसे फोटोग्राफी या मनोरंजन के लिए, आम हो गया है। हालांकि, बिना अनुमति के ड्रोन उड़ाना गैरकानूनी है। ड्रोन का उपयोग किसी अवैध गतिविधि, जैसे तस्करी या जासूसी, के लिए किया जा रहा था, इस पहलू पर भी जांच की जा रही है। - ज्ञानंजय सिंह, एसपी