Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत, गांव में मातम

    Updated: Mon, 20 Oct 2025 02:37 PM (IST)

    हापुड़ के बाबूगढ़ इलाके में दिवाली से ठीक पहले एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। बागड़पुर फ्लाईओवर पर अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार रिंकू की मौके पर ही मौत हो गई। रिंकू हापुड़ देहात के सलाई गांव का रहने वाला था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है। गांव में शोक का माहौल है।

    Hero Image

    हापुड़ के बाबूगढ़ इलाके में दिवाली से ठीक पहले एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ।

    जागरण संवाददाता, हापुड़। बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के बागड़पुर फ्लाईओवर पर शनिवार रात हुए सड़क हादसे ने सबको झकझोर कर रख दिया। दिवाली से ठीक एक दिन पहले अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मृतक की पहचान हापुड़ देहात थाना क्षेत्र के गांव सलाई निवासी रिंकू के रूप में हुई है। इस हादसे ने न सिर्फ परिवार को तोड़ दिया, बल्कि पूरे गांव में मातम पसर गया।

    जानकारी के अनुसार, शनिवार रात बागड़पुर फ्लाईओवर पर तेज रफ्तार से आ रहे एक अज्ञात वाहन ने रिंकू की बाइक को टक्कर मार दी।

    टक्कर इतनी जोरदार थी कि रिंकू बेहोश होकर मौके पर ही गिर पड़ा। हादसे की खबर मिलते ही बड़ी संख्या में लोग मौके पर जमा हो गए और तुरंत बाबूगढ़ पुलिस को सूचना दी।

    पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और प्रारंभिक जांच की। मृतक के पास मिले आधार कार्ड के आधार पर रिंकू की पहचान हुई। सूचना मिलते ही परिवार फ्लाईओवर की ओर दौड़ पड़ा।

    दिवाली की खुशियों के बीच बेटे की अचानक मौत से माता-पिता और भाई-बहन गमगीन हैं। सलाई गाँव में सन्नाटा पसरा हुआ है और पूरा इलाका शोक में डूबा हुआ है।

    थाना प्रभारी निरीक्षक मुनीश प्रताप सिंह ने बताया, "मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। आसपास के सीसीटीवी कैमरों की जाँच की जा रही है। फरार चालक को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।"