Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फॉरेक्स ट्रेडिंग के नाम पर बुजुर्ग से 33 लाख से ज्यादा की ठगी, भारत-दुबई तक फैला जाल

    Updated: Thu, 28 Aug 2025 04:02 PM (IST)

    हापुड़ (Forex trading scam) में एक बुजुर्ग ललित प्रकाश को फॉरेक्स ट्रेडिंग में निवेश के नाम पर 33.53 लाख रुपये की ठगी का शिकार बनाया गया। ठगों ने 15 प्रतिशत मुनाफे का लालच दिया। गाजियाबाद में एक सेमिनार आयोजित किया गया जहां महेश चंद्रा ने कंपनी में निवेश करने का प्रस्ताव रखा था। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

    Hero Image
    Forex trading scam: सेमिनार बना ठगी का अड्डा बुजुर्ग ने गंवाए 33 लाख।

    केशव त्यागी , हापुड़। (Forex trading scam): क्या आपने कभी सोचा है कि एक साधारण सेमिनार में हिस्सा लेना आपकी जिंदगी की कमाई को कैसे चंद मिनटों में ठग सकता है? थाना देहात क्षेत्र के साकेत एंक्लेव में रहने वाले 65 वर्षीय बुजुर्ग ललित प्रकाश की कहानी कुछ ऐसी ही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिसमें फारेक्स ट्रेडिंग में निवेश पर 15 प्रतिशत तक मुनाफे के सुनहरा सपना दिखाकर ठगों ने उन्हें 33.53 लाख रुपये की चपत लगा दी। ठगी का जाल भारत से दुबई तक फैला है।

    यह एक बड़ा गिरोह सेमिनारों के जरिए लोगों को फंसाता है और फिर ठगी की वारदात को अंजाम देता है। मामले में पुलिस ने गिरोह के सरगना समेत चार नामजद आरोपितों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।

    ठगी की शुरुआत, एक सुनहरा सेमिनार

    कहानी की शुरुआत होती है 18 नवंबर 2024 से, जब गाजियाबाद में एक हाई-प्रोफाइल सेमिनार आयोजित किया गया। आयोजकों ने इसे फरेक्स ट्रेडिंग और प्रापर्टी इंवेस्टमेंट का नाम दिया। इसमें सैकड़ों लोग शामिल हुए। इस में थाना देहात क्षेत्र के गढ़ रोड़ स्थित साकेत एंक्लेव के ललित प्रकाश भी मौजूद थे।

    सेमिनार का मुख्य वक्ता गाजियाबाद के गोविंदपुरम में गौड़ होम सोसाइटी का रहने वाला महेश चंद्रा था। जिसने खुद को कंपनी का इंटरनेशनल प्लान प्रमोटर बताया और लोगों को लुभाया। उसने दावा किया कि उनकी कंपनी जीटीआर प्रापर्टीज एंड वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड में निवेश करने पर दस से 15 प्रतिशत तक का मुनाफा मिलेगा और तो और, निवेश की रकम कभी भी वापस ली जा सकती है।

    आरोपित ने कंपनी के मालिक मोहम्मद नवाज को अपना मित्र बताते हुए कहा, कि वह खुद दुबई जाकर ट्रेडिंग प्रक्रिया देख चुका हूं। सब कुछ पारदर्शी है, कमाई हो रही है और मुनाफा समय पर मिलता है। यह झांसा इतना मजबूत था कि ललित ने तुरंत विश्वास कर लिया।

    सेमिनार में महेश ने दुबई की चमक-दमक वाली तस्वीरें दिखाईं, लेकिन हकीकत में यह सब एक बड़ा जाल था। जिसमें फंसकर ललित ने विभिन्न तिथियों में कुल 33.53 लाख कंपनी में निवेश किए, लेकिन जब निकासी की बारी आई, तो वेबसाइट और आरोपित ने फोन नंबर बंद हो गए।

    कंपनी का रहस्यमयी जाल, भारत से दुबई तक

    पीड़ित ने बताया कि जीटीआर प्रॉपर्टीज एंड वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड तेलंगाना के हैदराबाद में रजिस्टर्ड है। इस संचालन हैदराबाद के एम पहाड़ी कालोनी का मोहम्मद नवाज भारत और दुबई से करता हैं। कंपनी की वेबसाइट पहले

    www.tradeverse.live थी, जो अब www.gtrfx.io पर शिफ्ट हो गई है। यह वेबसाइटें अब बंद या निष्क्रिय हैं। जो ठगों की चालाकी का सबूत है। नवाज के साथी महेश चंद्रा के अलावा गाजियाबाद के नहाली गांव के रहाल खान और एक अज्ञात निवासी संदीप तोमर भी पार्टनर हैं।

    मोहम्मद नवाज, महेश और उनके साथी भारत-दुबई में सेमिनार आयोजित करके लोगों को फंसाते हैं। नवाज अब भारत छोड़कर किसी अन्य देश में छिपा है, जबकि उसके साथी देश छोड़ने की फरार होने की फिराक में हैं।

    ललित ने मांग की है कि आरोपितों के पासपोर्ट रद्द किए जाएं और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जांच हो, क्योंकि दुबई कनेक्शन से मामला और गंभीर लग रहा है।

    क्या हैं सबक? सतर्कता व बचाव

    फॉरेक्स ट्रेडिंग घोटालों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है। लोग जल्दी अमीर बनने के चक्कर में इसमें फंस जाते हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि कोई भी निवेश करने से पहले कंपनी की वैधता चेक करें।

    ललित की तरह बुजुर्ग अक्सर निशाने पर होते हैं, क्योंकि वह टेक्नोलाजी से कम वाकिफ होते हैं। ऐसे सेमिनारों से दूर रहें और किसी भी अनजान कंपनी में निवेश से पहले लोकल पुलिस या साइबर सेल से सलाह लें।

    बोले जिम्मेदार

    मामले में मोहम्मद नवाज, महेश चंद्रा, रिहाल खान व संदीप तोमर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। बैंक खातों की डिटेल व अन्य साक्ष्यों के आधार पर आरोपितों की तलाश की जा रही है। जल्द ही इस गिरोह का पर्दाफाश कर दिया जाएगा।.... ज्ञानंजय सिंह, एसपी