UP News: हापुड़ में दंपती पर गैगस्टर एक्ट के तहत पुलिस की कार्रवाई, पति गिरफ्तार; पत्नी फरार
हापुड़ पुलिस ने संगठित अपराध गिरोह के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक दंपती पर गैंगस्टर एक्ट लगाया है। पति वरुण कौशिक को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि पत्नी अर्चना कौशिक फरार है। यह गिरोह ठगी और मारपीट जैसे अपराधों से अवैध धन कमाता था जिससे इलाके में दहशत का माहौल था। पुलिस अर्चना की तलाश कर रही है।

जागरण संवाददाता, हापुड़। कोतवाली पुलिस ने उच्चाधिकारियों के निर्देश पर एक संगठित आपराधिक गिरोह के खिलाफ कड़ा कदम उठाया है। पुलिस ने थाना देहात क्षेत्र के जरोठी मार्ग स्थित मोहल्ला शक्तिनगर के एक दंपती पर गैंग्स्टर की कार्रवाई की है।
पुलिस ने पति वरुण कौशिक को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि, उसकी पत्नी अर्चना कौशिक अभी भी फरार है। दंपती एक संगठित गिरोह बनाकर ठगी, धोखाधड़ी और मारपीट जैसे जघन्य अपराधों के जरिए अवैध रूप से धन कमाता था। जिससे क्षेत्र में भय का माहौल बना हुआ था।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मुनीष प्रताप सिंह ने बताया कि गिरोह का सरगना वरुण कौशिक है, जबकि उनकी पत्नी अर्चना कौशिक इसकी सक्रिय सदस्य हैं। दोनों ने सामाजिक, भौतिक और आर्थिक लाभ के लिए संगठित अपराधों को अंजाम दिया। इनके कृत्यों से स्थानीय लोग इतने भयभीत थे कि कोई भी इनके खिलाफ शिकायत दर्ज करने या गवाही देने की हिम्मत नहीं जुटा पाता था।
पुलिस ने गैंगलीडर वरुण कौशिक को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, गैंग की सदस्य अर्चना कौशिक फिलहाल फरार है और पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है। नगर कोतवाली में दोनों आरोपितों के खिलाफ गैंग्स्टर एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।
इस कार्रवाई से स्थानीय लोगों में राहत की उम्मीद मिलेगी। इस तरह के संगठित अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए आगे भी सख्त कदम उठाए जाएंगे। अर्चना कौशिक की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें लगातार छापेमारी कर रही हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।