गढ़मुक्तेश्वर में अपनी नवजात संतान को देखकर लौट रहे युवक की मौत, परिवार में खुशियों पर छाया शोक का साया
गढ़मुक्तेश्वर में एक दुखद घटना में मेरठ से अपने नवजात बेटे को देखकर लौट रहे हैदर अली नामक एक व्यक्ति की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। मेरठ-गढ़मुक्तेश्वर मार्ग पर पोपाई गांव के पास उनकी बाइक को एक तेज रफ्तार वाहन ने टक्कर मार दी। गंभीर रूप से घायल हैदर अली को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहाँ उन्होंने दम तोड़ दिया। परिवार में शोक की लहर है।

जागरण संवाददाता, गढ़मुक्तेश्वर। नगर के मोहल्ला मिर्धापाढ़ में दर्दनाक हादसे से शोक की लहर दौड़ गई। यहां का रहने वाला युवक मेरठ में अस्पताल से अपनेद नवजात बेटे को देखकर बाइक से लौट रहा था। मेरठ-गढ़मुक्तेश्वर मार्ग पर पौपाई गांव के पास देर सायं उनकी बाइक को किसी तेत रफ्तार वाहन ने टक्कर मार दी। उनकी उपचार के दौरान मेरठ के अस्पताल में मौत हो गई।
पुलिस के अनुसार नगर के मोहल्ला मिर्धापाढ़ के रहने वाले हैदर अली की पत्नी की मेरठ के अस्पताल में डिलीवरी हुई थी। उनको बेटा हुआ था। हैदर अली बाइक से अपने नवजात बेटे को देखने के लिए मेरठ गए थे। वह देर सायं अस्पताल से लौट रहे थे। जैसे ही वह पोपाई गांव के सामने पहुंचे तो किसी तेज रफ्तार वाहन ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। राहगीरों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने घायल को स्थानीय अस्पताल पहुंचाया, जहां पर गंभीर हालत के चलते उनको मेरठ रेफर कर दिया गया। देर रात चिकित्सकों ने उनकाे मृत घोषित कर दिया। इस सूचना के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मच गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।