Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    यूपी के इस जिले में सात करोड़ रुपये की धोखाधड़ी, जिला गन्ना अधिकारी ने दर्ज कराया केस

    By Dharampal Arya Edited By: Rajesh Kumar
    Updated: Wed, 07 May 2025 11:27 PM (IST)

    हापुड़ गन्ना समिति में सात करोड़ के घोटाले का मामला सामने आया है जिसकी रिपोर्ट जिला गन्ना अधिकारी सना आफरीन ने दर्ज कराई है। आरोप है कि समिति के सीयूजी नंबर पर एसएमएस अलर्ट मिलने के बावजूद लापरवाही बरती गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। डीएम के आदेश पर मजिस्ट्रेट जांच भी होगी। इस घोटाले में कई लोगों के नाम सामने आए हैं।

    Hero Image
    सात करोड़ के घपले की रिपोर्ट में जिला गन्ना अधिकारी ने दर्ज कराई रिपोर्ट। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, हापुड़। गन्ना समिति में सात करोड़ के घोटाले की रिपोर्ट जिला गन्ना अधिकारी सना आफरीन ने दर्ज कराई है। डीसीओ का आरोप है कि समिति के सीयूजी नंबर पर बैंक से एसएमएस का अलर्ट आने के बाद भी जिम्मेदार लोग लापरवाह बने रहे और आरोपी पैसा निकालते रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है। अब इस मामले में पुलिस और मजिस्ट्रेट की जांच साथ-साथ चलेगी।

    इन अधिकारियों पर केस दर्ज

    जिला गन्ना अधिकारी सना आफरीन की ओर से दर्ज कराई गई रिपोर्ट में समिति के लेखाकार लिपिक भरत कश्यप, उसकी पत्नी रूबी कश्यप, बहन चंचल, आईडीबीआई बैंक मैनेजर अमित कुमार और समिति सचिव मनोज कुमार को नामजद किया गया है।

    इस मामले में रूबी कश्यप और चंचल के खातों में बड़ी रकम ट्रांसफर भी की गई। समिति के अधिकारियों ने बैंक के एसएमएस अलर्ट को गंभीरता से नहीं लिया। डीएम हिमांशु पांडेय के आदेश पर यह रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। एसडीएम अंकित वर्मा की अध्यक्षता में मजिस्ट्रेटी जांच शुरू कर दी गई है। जांच टीम में सीओ को भी शामिल किया गया है।

    यह भी पढ़ें: Weather Update: मई में कैसे बदला मौसम का मिजाज? बारिश ने तोड़ा बड़ा रिकॉर्ड; पढ़ें अगले एक सप्ताह का अपडेट