अपहरण कर युवक का कत्ल, पहचान मिटाने के लिए पेट्रोल डालकर लगाई आग; 50 KM दूर फेंकी लाश
हापुड़ के धौलाना में सिरोधन गांव से एक युवक का अपहरण कर हत्या कर दी गई। पहचान मिटाने के लिए शव को जलाकर बुलंदशहर के जंगल में फेंका गया। परिजनों ने कपड़ों से शव की पहचान की और गांव के ही एक बदमाश पर हत्या का आरोप लगाया है। गिरफ्तारी की मांग को लेकर हंगामा हो रहा है गांव में तनाव है और पुलिस समझाने का प्रयास कर रही है।

जागरण संवाददाता, धौलाना (हापुड़)। हापुड़ जनपद के धौलाना में कपूरपुर थानाक्षेत्र के गांव सिरोधन से युवक का अपहरण करने के बाद हत्या कर दी गई। पहचान मिटाने के लिए शव पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी गई। इसके बाद शव को बुलंदशहर जिले के शिकारपुर थानाक्षेत्र के जंगल में फेंक दिया गया।
उधर, परिजनों ने मंगलवार शाम को जूतों और अधजले कपड़ाें से उसकी पहचान की। हत्या का आरोप गांव के ही शातिर बदमाश पर लगा है। गिरफ्तारी की मांग को लेकर स्वजन हंगामा कर रहे हैं। पुलिस मौके पर पहुंच गई है।
इरफान अली चौहान ने बताया कि उनका भांजा सूफियान (24) पुत्र इसरार शराब ठेके के सामने पानी-नमकीन की दुकान करता था। दो महीने पहले उनके गांव सिरोधन का ही शातिर बदमाश नितिन बाटा दुकान से पानी की बोतल लेकर चल दिया।
बताया गया कि रुपये मांगने पर उसने सूफियान को थप्पड़ मार दिया। इस पर सूफियान ने उसको धक्का दे दिया। जिस पर नितिन बाटा जान से मारने की धमकी देकर गया था। उसके दो सप्ताह बाद सूफियान के भाई समीर पर गोली चला दी थी। उसकी शिकायत गुलावठी थाने में दी हुई है।
वहीं, पांच दिन पहले गांव के ही पवन ने सूफियान से कहा कि नोएडा में एक मोबाइल कंपनी में उसके भाई की अच्छी नौकरी लगवा देगा। वह झांसे में देकर सूफियान को कार में बैठाकर ले गए। आगे जाकर नितिन भी उनसे मिल गया। उसके बाद से सूफियान का कुछ पता नहीं चला।
यह भी पढ़ें- कस्टम की 'फर्जी अधिकारी' गिरफ्तार, वर्दी का झाड़ रही थी रौब; पूछताछ में खुले राज
मंगलवार को बुलंदशहर जिले के शिकारपुर थानाक्षेत्र के गांव देवराला के जंगल में एक लावारिश शव मिला। सूचना पाकर स्वजन मौके पर पहुंचे। वह शव सूफियान का ही था। उसकी हत्या करने के बाद शव को पेट्रोल डालकर जला दिया गया था। जूतों और अधजले कपड़ों से उसकी पहचान की गई।
सूफियान की मौत की सूचना आते ही स्वजन ने हंगामा शुरू कर दिया। वह नितिन बाटा व उसके साथी को गिरफ्तार करने की मांग पर अड़े हैं। पुलिस गांव में लोगों को समझाने का प्रयास कर रहे हैं। गांव में तनाव व्याप्त है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।