Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Traffic Challan: ट्रैफिक पुलिस ने धड़ाधड़ काटे चालान, वाहनों पर हुए एक्शन से पूरे जिले में मचा हड़कंप

    Updated: Thu, 11 Sep 2025 08:45 PM (IST)

    हापुड़ में नो हेलमेट नो फ्यूल अभियान चलाया गया। शहर के पेट्रोल पंपों पर चेकिंग के दौरान 120 वाहन चालकों का चालान किया गया। अधिकारियों ने पेट्रोल पंपों को बिना हेलमेट वाले लोगों को पेट्रोल न देने के लिए कहा। लोगों को सड़क सुरक्षा और हेलमेट के महत्व के बारे में जागरूक किया गया।

    Hero Image
    पुलिस और परिवहन विभाग ने 120 वाहनों का काटा चालान।

    जागरण संवाददाता, हापुड़। हापुड़ जनपद में शासनादेश अनुसार गुरुवार को नो हेलमेट नो फ्यूल अभियान के अंतर्गत शहर के विभिन्न पेट्रोल पंपों पर चेकिंग

    की गई। इसमें 120 वाहन चालकों के चालान काटे गए। इस अभियान की देखरेख में क्षेत्राधिकारी यातायात राहुल यादव, प्रभारी जिला पूर्ति अधिकारी अजयवीर सिंह,सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी रमेश कुमार चौबे एवं यात्री मालकर अधिकारी आशुतोष उपाध्याय उपस्थित रहे। इस दौरान विभिन्न पेट्रोल पंपों को सचेत करते हुए जो बिना हेलमेट लगाएं आए उन्हें तेल न दिया जाए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके साथ पेट्रोल पंपों पर अधिकारियों ने चालकों को बड़ी संख्या में हेलमेट लगाकर तेल लेने के लिए जागरूक किया।

    उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा और आपकी सुरक्षा के लिए हेलमेट लगाए न केवल पेट्रोल व चालान से बचने के लिए हेलमेट लगाए अपनी सुरक्षा के लिए हेलमेट लगाए ताकि आपका जीवन सुरक्षित रहे।

    आम जनमानस से भी अपील की गई कि बिना हेलमेट के बाइक ना चलायें। इसके साथ ही कार्रवाई करते हुए 120 वाहनों का चालान भी किया गया। जबकि अभियान अभी जारी रहेगा।