काम से घर लौटी मां तो बेटी घर से गायब मिली, थाने पहुंचकर बोली- युवक ने कर लिया अगवा; बचा लो
हापुड़ के थाना बाबूगढ़ क्षेत्र से एक 23 वर्षीय युवती का अपहरण हो गया है। परिजनों ने एक युवक पर अपहरण का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। महिला 3 सितंबर 2025 को मजदूरी करने गई थी और घर लौटने पर उसकी बेटी गायब थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी और युवती की तलाश शुरू कर दी है।

जागरण संवाददाता, हापुड़। थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के एक गांव की 23 वर्षीय युवती का एक युवक ने उसका अपहरण कर लिया। स्वजन ने अनहोनी की आशंका जता थाने में तहरीर दी है। मामले में रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस युवती और आरोपित की तलाश में जुटी है।
पुलिस में दर्ज रिपोर्ट में थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के एक गांव की महिला ने बताया कि तीन सितंबर 2025 की सुबह करीब आठ बजे वह घर से मजदूरी के लिए गांव के एक किसान के खेत में गई थी पर गई थी, जबकि उसकी पुत्री घर पर अकेली थी।
शाम को पीड़िता घर लौटी, तो पुत्री वहां नहीं थी। आस-पड़ोस में पूछताछ करने पर पता चला कि गांव उपैड़ा का सुमित उसकी पुत्री का अपहरण कर ले गया है। इसके बाद पीड़िता व उसके स्वजन ने पुत्री की तलाश शुरू कर दी।
संभावित जगहों पर तलाश के बाद भी पुत्री का कोई पता नहीं चला। पीड़िता ने आरोपित के स्वजन से बात की लेकिन, उन्होंने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया। आशंका है कि सुमित उसकी पुत्री के साथ किसी अप्रिय घटना को अंजाम दे सकता है।
थाना बाबूगढ़ प्रभारी निरीक्षक महेंद्र सिंह ने बताया कि मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस आरोपित की तलाश में जुटी है। जल्द ही आरोपित को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।