Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने ई-रिक्शा चालक को मारी टक्कर, शख्स की मौत पर ग्रामीणों में भारी आक्रोश

    Updated: Tue, 09 Sep 2025 05:36 PM (IST)

    हापुड़ के सरावनी गांव में एक दर्दनाक घटना में एक अनियंत्रित स्कॉर्पियो ने ई-रिक्शा चालक को टक्कर मार दी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने कार में आग लगा दी। पुलिस ने कार चालक और आगजनी करने वालों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की पहचान की जा रही है। पुलिस ने घटना की गंभीरता से जांच शुरू कर दी।

    Hero Image
    दुर्घटना में ई-रिक्शा चालक की मौत व कार में आग लगाने पर मुकदमा दर्ज

    जागरण संवाददाता, बाबूगढ़ (हापुड़)। हापुड़ में थाना क्षेत्र के किठौर रोड स्थित सरावनी गांव में रविवार की शाम को शराब के ठेके के पास अनियंत्रित स्कार्पियो कार की टक्कर से ई-रिक्शा चालक की मौके पर गुस्साई भीड़ ने कार में आग लगा दी थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस मामले में एक तरफ जहां ई-रिक्शा चालक के स्वजन की तहरीर पर कार चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। वहीं, कार में आग लगाने व बवाल मचाने के मामले में पुलिस ने 21 नामजद व कुछ अज्ञात आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

    पुलिस में दर्ज रिपोर्ट में गांव सरावनी के इरफान ने बताया कि उसके पिता इस्लामुद्दीन (55 वर्षीय) ई-रिक्शा चलाकर परिवार का पालन पोषण करते थे। रविवार को वह अपनी ई-रिक्शा लेकर जैसे ही गांव के पास पहुंचे तो उनकी ई-रिक्शा स्कॉर्पियो गाड़ी की चपेट में आ गई। दुर्घटना में उसकी मौके पर ही मौत हो गई। साथ ही ई-रिक्शा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।

    इस मामले में पुलिस ने कार के चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। वहीं, थाना बाबूगढ़ प्रभारी निरीक्षक महेंद्र सिंह ने बताया कि इस्लामुद्दीन की मौत की सूचना ग्रामीणों तक पहुंच गई। गुस्साए ग्रामीणों ने हापुड़-किठौर मार्ग पर शव रखकर जाम लगा गया। कार चालक ने शराब का सेवन किया हुआ था। इसी बीच भीड़ ने आरोपित की गाड़ी में आग लगा दी।कुछ ही देर में कार धूं धूं कर जलने लगी।

    सूचना मिलते ही सीओ वरुण मिश्रा, सिंभावली थाना प्रभारी सुमित तोमर, हापुड़ देहात थाना प्रभारी विजय गुप्ता पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। उन्होंने ग्रामीणों को काफी समझाया और जाम को खुलवाया।

    कार में आग लगाने व बवाल मचाने के मामले में गांव सरावनी के तालिब, अजहरुद्दीन, छोटे, नाजिम, शहजाद, मुजीब, शोएब, महताब, फरमान, आमिर, मुदस्सिर आलम, साबिर, शारिक, दानिश, तहसीन, तालिब, अनस, शाहनवाज, कासिम, गांव मुजाफरा के अजय हूंण, आरिफपुर के अनस, जिला मेरठ के मवाना क्षेत्र के मोहल्ला मोहल्ला मवाना तिहाई के निशांत व कुछ अज्ञात आरोपितों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

    वीडियो व फोटो से की जा रही पहचान

    एसपी ज्ञानंजय सिंह ने बताया कि आरोपितों की पहचना घटना के वक्त के फोटो व वीडियो के आधार पर की जा रही है। नामजद आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम लगी है। अज्ञात आरोपितों की पहचान भी जल्द कर ली जाएगी। किसी भी हाल में आरोपितों के खिलाफ नर्मी नहीं बरती जाएगी।