Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hapur News: दयानगर के हरिराज को 22 साल बाद तहसील दिवस में मिला न्याय

    Updated: Tue, 09 Sep 2025 05:38 PM (IST)

    हापुड़ में 22 साल से न्याय के लिए भटक रहे किसान हरिराज को तहसील दिवस में न्याय मिला। गलत दस्तावेजीकरण के कारण वह परेशान थे। जिले में संपूर्ण समाधान दिवसों में 94 शिकायतें आईं जिनमें से कुछ का निस्तारण हुआ। अधिकारियों ने कुछ शिकायतों पर स्पष्टीकरण मांगा और कार्रवाई के निर्देश दिए।

    Hero Image
    दयानगर के हरिराज को 22 साल बाद तहसील दिवस में मिला न्याय

    जागरण संवाददाता, हापुड़। हापुड़ में क्षेत्र के कन्हई उर्फ दयानगर के रहने वाले हरिराज को तहसील दिवस में सोमवार को 22 साल बाद न्याय मिला। गलत दस्तावेजीकरण और लोन के बोझ के कारण हरिराज पिछले 22 सालों से न्याय के लिए भटक रहे थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तहसील दिवस में एसडीएम सदर इला प्रकाश ने मामले को गंभीरता से लेते हुए दस्तावेज दुरुस्त करा दिए और 22 साल से भटक रहे किसान को एक ही दिन में न्याय मिल गया।

    जिले में शनिवार को पीईटी परीक्षा का आयोजन होने के चलते संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन नहीं हो सका था। जिसके चलते सोमवार को जिले की तीनों तहसील क्षेत्रों में संपूर्ण समाधान दिवस आयोजित हुआ।

    वहीं, तीनों तहसीलों में मिलाकर कुल 94 फरियादी अपनी शिकायत लेकर अधिकारियों के समक्ष पहुंचे, लेकिन इनमें से मात्र 18 का ही मौके पर निस्तारण हो सका। ऐसे में अधिकांश फरियादी मायूस होकर वापस लौटने को मजबूर हुए।

    हापुड़ में नगर पालिका परिसर में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन हुआ। एएसपी विनीत भटनागर व एसडीएम ईला प्रकाश की अध्यक्षता में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में 24 फरियादी अपनी शिकायत लेकर पहुंचे।

    इनमें संजय विहार निवासी नेहा त्यागी ने निष्पक्ष जांच कराने, नई आबादी निवासी न्नूखान ने दो व्यक्तियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई, चमरी निवासी महिपाल ने पट्टे की पैमाईश, लज्जापुरी निवासी संदीप कुमार ने रिपोर्ट दर्ज कराने, विद्यानगर निवासी भूवेंद्र कुमार ने पूर्व में दी गई रिपोर्ट की जांच कराने, हर्ष विहार निवासी अंजलि ने कानूनी कार्रवाई, श्रीनगर मोहल्ला निवासी चंचल गौतम ने पेंशन दिलाने आदि शिकायतें शामिल रहीं। इनमें से मात्र चार का ही मौके पर निस्तारण हो सका। अन्य शिकायतों के निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं।

    गढ़मुक्तेश्वर संवाद सहयोगी के अनुसार तहसील सभागार में एसडीएम श्रीराम कुमार यादव की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन हुआ। इस दौरान कुल 39 फरियादी अपनी शिकायत लेकर पहुंचे। समाधान दिवस में सर्किल के तीनों थानों सहित अन्य एक अधिकारी के नहीं पहुंचने पर स्पष्टीकरण मांगा है।

    यह भी पढ़ें- तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने ई-रिक्शा चालक को मारी टक्कर, शख्स की मौत पर ग्रामीणों में भारी आक्रोश

    एसडीएम ने बताया कि सर्किल के तीनों थानों में से किसी की भी उपस्थिति दर्ज नहीं है, इसकी जांच की गई तो सब गैर हाजिर मिले हैं। इसके अलावा एक अधिकारी की उपस्थिति दर्ज नहीं थी उनसे भी स्पष्टीकरण मांगा है। जिनकी रिपोर्ट मिलने के बाद आलाधिकारियों को भेजी जाएगी। 39 में से चार शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया है।

    धौलाना संवाद सहयोगी के अनुसार सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान कुल 31 शिकायतें दर्ज की गईं। डीएम की अध्यक्षता में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में राजस्व से संबंधित 15, पुलिस से संबंधित आठ, विकास विभाग से तीन व अन्य विभागों से संबंधित पांच 5 शिकायतें दर्ज की गईं। जिसमे राजस्व से चार, पुलिस से संबंधित दो एवं अन्य विभागों से संबंधित दो मिलाकर कुल आठ शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया।