Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP news: गेस्ट हाउस में चल रहा था अवैध देह व्यापार, CM पोर्टल पर शिकायत; साक्ष्य के तौर पर वीडियो भी अपलोड

    Updated: Sun, 07 Sep 2025 03:54 PM (IST)

    गढ़मुक्तेश्वर में एक गेस्ट हाउस पर देह व्यापार का आरोप लगा है जिसकी शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल पर की गई है। शिकायतकर्ता ने सबूत के तौर पर एक वीडियो भी दिया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इससे आसपास का माहौल खराब हो रहा है पर पुलिस का कहना है कि उन्हें कोई शिकायत नहीं मिली है शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

    Hero Image
    अनैतिक कार्यो से परेशान युवक ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर की शिकायत।

    संवाद सहयोगी, गढ़मुक्तेश्वर। नगर की गढ़- स्याना चौकी के पास बने एक गेस्ट हाऊस में देह व्यापार का धंधा होने का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत की है। इस संबंध में एक वीडियो भी साक्ष्य के तौर पर दी गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गढ़ नगर में रहने वाले एक व्यक्ति ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत करते हुए आरोप लगाया है कि गढ़- स्याना पुलिस चौकी के पास एक गेस्ट हाऊस बना हुआ है। इस गेस्ट हाऊस में अनैतिक कार्य (देह व्यापार) का कार्य कराया जाता है।

    इसके कारण यहां आसपास रहने वाले लोग अपने को काफी असहज महसूस करते हैं तो वहीं युवा पीढ़ी पर भी इसका गहरा असर दिखाई दे रहा है। इसको लेकर कई बार स्थानीय स्तर पर शिकायत की गई, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।

    इस मामले में साक्ष्य के तौर पर एक वीडियो पर भी दिया गया है, जिसमें गेस्ट हाऊस का एक कर्मचारी कमरे में जाकर लड़किया दिखा रहा है। बता दे कि आसपास बने कई गेस्ट हाऊस में भी इस तरह का कार्य चल रहा है, जिसको लेकर समय समय पर स्थानीय लोगों ने आवाज उठाई, लेकिन स्थानीय स्तर पर समस्याओं का समाधान नहीं हुआ।

    इस संबंध में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार का कहना है कि हमारे पास इस तरह की कोई शिकायत नहीं है। यदि कोई शिकायत आती है तो उचित कार्रवाई की जाएगी। किसी को भी माहौल खराब करने की इजाजत नहीं दी जाएगी।

    यह भी पढ़ें- यूपी परिवहन विभाग का अनोखा प्रयास, आय बढ़ाने के लिए डंडा लेकर बैठे अधिकारी और कर्मचारी

    comedy show banner
    comedy show banner