Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हापुड़ पुलिस लाइन में ध्वजारोहण, पुलिसकर्मियों का हुआ सम्मान; देशभक्ति के साथ तिरंगे को सलामी दी

    Updated: Sat, 16 Aug 2025 11:09 PM (IST)

    हापुड़ के पुलिस लाइन में स्वतंत्रता दिवस पर एसपी कुंवर ज्ञानेंजय सिंह ने ध्वजारोहण किया। पुलिसकर्मियों ने देशभक्ति के साथ तिरंगे को सलामी दी। उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया गया। एसपी ने पुलिसकर्मियों के कर्तव्यनिष्ठा की सराहना की और एएसपी ने राष्ट्र की एकता की शपथ दिलाई।

    Hero Image
    पुलिस लाइन में ध्वजारोहण व पुलिसकर्मियों का हुआ सम्मान

    जागरण संवाददाता, हापुड़। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पुलिस लाइन में एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें एसपी कुंवर ज्ञानेंजय सिंह ने राष्ट्रीय ध्वजारोहण तिरंगे को सलामी दी। इस अवसर पर पुलिसकर्मियों के बीच देशभक्ति का जोश और उत्साह देखने को मिला। समारोह में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को प्रशस्ति पत्र और पदक देकर सम्मानित किया गया, साथ ही सभी को मिष्ठान वितरित कर स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी गईं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस अधीक्षक कुंवर ज्ञानेंजय सिंह ने अपने संबोधन में पुलिसकर्मियों के कर्तव्यनिष्ठा और समाज की सुरक्षा में उनके योगदान की सराहना की। उन्होंने कहा कि हमारे पुलिसकर्मी दिन-रात नागरिकों की सुरक्षा और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए अथक परिश्रम करते हैं। स्वतंत्रता दिवस के इस पावन अवसर पर हमें उनके बलिदान और समर्पण को सम्मान देना चाहिए।

    उधर, एएसपी विनीत भटनागर ने पुलिस कार्यालय में ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर उन्होंने सभी पुलिसकर्मियों को राष्ट्र की एकता, अखंडता और संप्रभुता की रक्षा करने की शपथ दिलाई। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि हमारा देश एकता और विविधता का प्रतीक है। हमें अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए यह सुनिश्चित करना है कि प्रत्येक नागरिक सुरक्षित और सम्मानित महसूस करे।

    इन पुलिसकर्मियों को किया गया सम्मानित

    • सिल्वर मेडल : मुख्य आरक्षी विनीत धामा, मुख्य आरक्षी राहुल, महिला आरक्षी निगम चौधरी, उपनिरीक्षक कृष्ण कुमार शर्मा।
    • सराहनीय सेवा सम्मान चिह्न : हैड कांस्टेबल सतेंद्र कुमार, हैड कांस्टेबल प्रदीप कुमार, निरीक्षक (गोपनीय) अजय कुमार।
    • सराहनीय सेवा के लिए पदक : मुख्य आरक्षी (चालक) विजेंद्र सिंह व उपनिरीक्षक अरुण कुमार।