Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP News: नाराज पत्नी को मनाने में रहा नाकाम, तो शख्स ने फंदा लगाकर दे दी जान; 5 महीने पहले हुई थी शादी

    Updated: Sun, 10 Aug 2025 06:00 AM (IST)

    बाबूगढ़ में एक दुखद घटना घटी। एक युवक ने अपनी पत्नी से विवाद के बाद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उसकी शादी पांच महीने पहले हुई थी लेकिन पत्नी तीन महीने पहले मायके चली गई थी और वापस नहीं लौटी। युवक ने उसे मनाने की बहुत कोशिश की पर विफल रहा। पत्नी के इनकार करने पर उसने यह कदम उठाया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

    Hero Image
    पत्नी को मनाने में रहा नाकाम, तो फंदा लगाकर दे दी जान

    जागरण संवाददाता, बाबूगढ़। पत्नी से विवाद के चलते युवक ने शनिवार शाम को फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। उसकी पांच महीने पहले शादी हुई थी। तीन महीने पहले नाराज होकर उसकी पत्नी मायके चली गई थी और वापस नहीं लौटी। युवक ने शनिवार को भी पत्नी को कई बार फोन कॉल कीं और मनाने का प्रयास किया। पत्नी को मनाने में नाकाम रहने पर युवक ने फंदा लगाकर जान दे दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस ने बताया कि बसरुद्दीन का मकान बागड़पुर रोड पर स्थित है। उनका एक बेटी अरमान और दो बेटियों सहित तीन संतान थीं। वह तीनों की शादी कर चुके हैं। उन्होंने 26 बेटे अरमान की शादी करीब पांच महीने पहले गजरौला की रहने वाली इरम के साथ थी। शादी के बाद किसी बात को लेकर अरमान और उसकी पत्नी के बीच विवाद चल रहा था। जिससे उसकी पत्नी ससुरान जाने के बाद वापस नहीं आई। वह पत्नी को लाने के भरसक प्रयास कर रहा था।

    शनिवार को उसने पत्नी को दोपहर बाद कई बार काल करके लंबी-लंबी बातचीत कीं। इस दौरान उनमें सुलह नहीं हो पाई। पत्नी से आने से स्पष्ट इंकार कर दिया। इससे अरमान टूट गया। उसने मकान की तीसरी मंजिल पर पंखे में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।

    काफी देर तक दिखाई नहीं देने पर स्वजन ने अरमान को तलाश किया तो वह फंदे पर लटका हुआ था। यह देखकर स्वजन में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में अरमान को फंदे से उतारकर पास के अस्पताल ले जाया गया, जहां पर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

    यह भी पढ़ें- दिल्ली में तीन साल का मासूम खुले मैनहोल में गिरा, 5 घंटे तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद मृत मिला