हापुड़ पुलिस के सामने बड़ी चुनौती, CCTV भी नहीं आ रहे काम; कब होगा इन वारदातों का खुलासा?
हापुड़ में पुलिस घटनाओं को रोकने के लिए सीसीटीवी कैमरे लगवा रही है फिर भी कई मामले अनसुलझे हैं। सिभावली पुलिस सेवानिवृत्त दरोगा के घर डकैती और फौजी के घर चोरी का खुलासा करने में नाकाम रही है। अगस्त में चोरी और डकैती की कई वारदातें पुलिस के लिए चुनौती बनी हुई हैं और पुलिस संदिग्धों की तलाश में जुटी है।

संवाद सहयोगी, सिभावली (हापुड़)। हापुड़ में पुलिस ने घटनाओं को रोकने और पर्दाफाश करने के लिए जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे लगवाए हुए हैं। वारदात होने के बाद पुलिस इन्हीं का सहारा लेकर पर्दाफाश करती है। कभी पुलिस को सीसीटीवी कैमरा का सहारा ना मिले, तो घटनाओं को ठंडा बस्ती में डाल देती है।
इसी तरह की कई घटनाएं सेवानिवृत्त दरोगा के घर डैकती और एक फौजी के घर लाखों रुपए की चोरी की वारदात सिभावली पुलिस पर्दाफाश करने में नाकाम साबित रही है। अगस्त माह में कई चोरी की घटनाएं और एक डकैती पुलिस के लिए चुनौती बनी हुई है, हालांकि चोरी की कुछ वारदातों को पुलिस संदिग्ध मान रही है।
थाना प्रभारी महेन्द्र सिंह का कहना है कि घटनाओं का पर्दाफाश करने के लिए टीम में लगी हुई है। सीसीटीवी कैमरे और जानकारी के आधार पर बदमाशों की तलाश की जा रही है।
घटना नंबर एक-
20 जुलाई को माधापुर गांव में बदमाशों ने
सेवानिवृत्त दरोगा रामकुमार त्यागी व मनोज त्यागी के मकान में डकैती की घटना को अंजाम दिया था।जिसमें लाखों रुपए के आभूषण और नगदी लेकर फरार हो गए थे।
इसके अलावा सुरेंद्र त्यागी और मूलराज त्यागी के मकान में चोरी का प्रयास किया गया था।
घटना नंबर दो
22 जुलाई को कस्बा चौकी से मात्र सौ मीटर की दूरी पर गंगा विहार कालोनी में चोरी की वारदात हुई थी। पीड़ित विक्की के मकान के ताले तोड़कर चोर सोने चांदी के आभूषण और बीस हजार रुपए नगद ले गए थे।
घटना नंबर तीन
28 जुलाई को माधापुर गांव के शिवकुमार त्यागी उर्फ सिब्बू के मकान में अज्ञात चोरों ने चोरी की वारदात की थी। पीड़ित के अनुसार घर में रखे बीस हजार रुपए और चांदी के आभूषण चोरी हुए थे।
घटना नंबर चार
31 जुलाई की रात को बंगौली गांव के नरेंद्र फौजी के मकान से लाखों रुपये के आभूषण और 35 हजार नगद लेकर चोर फरार हो गए थे।इस मामले में पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज की थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।