हापुड़: NH-9 पर एलिवेटेड रोड के पास खराब खड़े ट्रक से टकराया थ्रीव्हीलर, दो लोगों की मौत; चार घायल
पिलखुवा में एनएच-09 पर एलिवेटेड रोड के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। हापुड़ से गाजियाबाद जा रहा एक अनियंत्रित थ्रीव्हीलर सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गया जिसमें कुसुम (60) और फैसल (22) की मौत हो गई। हादसे में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस ने यातायात सामान्य कर दिया है और मामले की जांच कर रही है।

संवाद सहयोगी, पिलखुवा। थाना पिलखुवा क्षेत्र के एनएच-09 पर एलिवेटेड रोड के पास रेलवे स्टेशन के सामने एक दर्दनाक हादसा हुआ। शनिवार शाम एक अनियंत्रित थ्रीव्हीलर सड़क किनारे खराब खड़े ट्रक से जा टकराया। दुर्घटना में एक बुजुर्ग महिला समेत दो लोगों की मौत हो गई। जबकि, चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इस हादसे से सड़क पर लंबा जाम लग गया, जिसे पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद सुचारू कराया।
थाना पिलखुवा प्रभारी निरीक्षक पटनीश कुमार ने बताया कि शनिवार शाम एक चालक अपने थ्रीव्हीलर में सवारियां लेकर हापुड़ से गाजियाबाद की तरफ जा रहा था। थाना पिलखुवा क्षेत्र के एनएच-09 पर एलिवेटेड रोड के पास रेलवे स्टेशन के सामने पहुंचने पर चालक का नियंत्रण थ्रीव्हीलर पर नहीं रहा। इस कारण थ्रीव्हीलर सड़क किनारे खराब खड़े ट्रक से जा टकराया। टक्कर इतनी भीषण थी कि थ्रीव्हीलर सवार यात्रियों में चीख-पुकार मच गई।
दुर्घटना में थ्रीव्हीलर सवार थाना हाफिजपुर के गांव चितौली की कुसुम (60 वर्षीय), जिला मेरठ के जली कोठी का फैसल (22 वर्षीय) उसकी मां शहनाज (61 वर्षीय), हापुड़ कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला तगा सराय का सागर (26 वर्षीय), उनकी पत्नी आस्था (25 वर्षीय) और उनका तीन वर्षीय बेटा दक्ष घायल हो गए। सूचना मिलते ही सीओ अनीता चौहान और वह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे।
पुलिस ने घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों ने कुसुम और फैसल को मृत घोषित कर दिया। शहनाज, सागर, आस्था और दक्ष का अस्पताल में इलाज चल रहा है। दुर्घटना के कारण एलिवेटेड रोड पर वाहनों की लंबी कतार लग गई, जिससे जाम की स्थिति बन गई।
पुलिस ने क्षतिग्रस्त थ्रीव्हीलर और ट्रक को हटाकर यातायात को सामान्य किया। ट्रक चालक मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश की जा रही है। अभी तक इस मामले में कोई लिखित शिकायत प्राप्त नहीं हुई है। शिकायत मिलने पर रिपोर्ट दर्ज कर उचित कार्रवाई की जाएगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।