Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP News: आपबीती सुनाते हुए रो पड़ी विवाहिता, बोली- साहब! मेरे बच्चे भूखे-प्यासे और...

    Updated: Fri, 15 Aug 2025 04:11 PM (IST)

    हापुड़ के एक गांव में विवाहिता को ससुराल वालों ने पीटा और बच्चों समेत घर से निकाल दिया। पीड़िता के अनुसार शादी के बाद से ही उसे प्रताड़ित किया जा रहा था मारपीट की जा रही थी और जान से मारने की धमकी दी जा रही थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़िता अब न्याय की गुहार लगा रही है।

    Hero Image
    विवाहिता को पीटा और दो बच्चों सहित घर से निकाल दिया।

    जागरण संवाददाता, हापुड़। हापुड़ में थाना देहात क्षेत्र के एक गांव की विवाहिता को ससुराल पक्ष के लोगों ने बेरहमी से पीटा। तरह-तरह की यातनाएं देकर उसका उत्पीड़न किया। मारपीट कर विवाहिता को उसके दो बच्चों के साथ घर से बाहर निकाल दिया। ऐसे में पीड़िता दर-दर की ठोकर खा रही है। मामले में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस में दर्ज रिपोर्ट में गांव सलाई की जोहरा ने बताया कि 12 साल पहले उसका निकाह मेरठ के अजराड़ा गांव के राहत के साथ हुआ था। मगर, यह निकाह उसके लिए सुख का नहीं, बल्कि दर्द और संघर्ष का सबब बन गई। पति राहत, जेठ आश मोहम्मद, जेठानी भूरी, और ननद वारशीन आए-दिन पीड़िता के साथ मारपीट करने लगे।

    वहीं, विरोध पर जान से मारने की धमकी देते। कई बार पीड़िता पर चोरी का झूठा आरोप लगाकर उसे घर तक से बाहर कर दिया गया। ससुराल में उसकी जिंदगी नारकीय हो चुकी है। उसे बार-बार मारपीट और अपमान का सामना करना पड़ रहा है। कुछ दिन पहले उसे बेरहमी से पीटा गया। जिसमें उसके हाथ में चोट आई।

    इसके बाद ससुराल पक्ष के लोगों ने उसे व उसके दस साल के बेटे और 12 साल की बेटी को घर से निकाल दिया। इतना ही नहीं आरोपितों ने घर पर ताला जड़ दिया है। जिसके चलते उनके पास अब न तो छत है और न ही कोई सहारा।

    यह भी पढ़ें- Hapur Crime: बुजुर्ग से ठग लिए 35 लाख रुपये, वापस मांगने पर दी जान से मारने की धमकी

    पुलिस से आपबीती सुनाते हुए पीड़िता ने रोते हुए कहा कि उसके बच्चे भूखे-प्यासे हैं, रहने को कोई ठिकाना नहीं। उसने कभी चोरी नहीं की, फिर भी झूठे आरोपित लगाए गए। वह अब थक चुकी हूं, इसलिए थाने में शिकायत दर्ज कराने आई है। आरोपित उसकी व उसके बच्चों की हत्या कर सकते हैं।

    थाना देहात प्रभारी विजय गुप्ता ने बताया कि मामले में उक्त चारों नामजद आरोपितों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।