Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हापुड़ में सनसनीखेज वारदात, तीन युवकों ने एक शख्स को लाठी-डंडों से जमकर पीटा; अस्पताल में भर्ती

    Updated: Mon, 04 Aug 2025 04:07 PM (IST)

    हापुड़ के मजीदपुरा मोहल्ले में पुरानी रंजिश के चलते तीन युवकों ने एक युवक पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।

    Hero Image
    पुरानी रंजिश को लेकर युवक पर लाठी-डंडों से हमला, घायल।

    जागरण संवाददाता, हापुड़। कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला मजीदपुरा में शुक्रवार रात एक सनसनीखेज वारदात ने स्थानीय लोगों को दहशत में डाल दिया। पुरानी रंजिश के चलते तीन युवकों ने एक युवक पर लाठी-डंडों से हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मामले में तीन आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस में दर्ज रिपोर्ट थाना धौलाना क्षेत्र के गांव देहरा के रिहान ने बताया कि शुक्रवार रात करीब नौ बजे वह खाना लेकर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला मजीदपुरा की गली नंबर छह में एक मेडिकल स्टोर की ओर जा रहा था।

    हमले में रिहान बुरी तरह घायल हो गया

    रास्ते में साबू टायर वाले के मकान के पास मोहल्ला मजीदपुरा गली नंबर पांच के शाद, जैद और असद ने उसे रोक लिया। पुरानी रंजिश को लेकर तीनों ने पहले रिहान से गाली-गलौज शुरू की और फिर लाठी-डंडों से उस पर हमला कर दिया। इस हमले में रिहान बुरी तरह घायल हो गया।

    रिहान के चिल्लाने पर आसपास के लोग मौके पर जमा हो गए। भीड़ को देखकर आरोपित उसे जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। स्वजन ने तुरंत रिहान को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज जारी है।

    रिहान के शरीर पर कई गंभीर चोटें आई

    प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हमला इतना क्रूर था कि रिहान के शरीर पर कई गंभीर चोटें आई हैं। मामले में रिहान की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने तीनों आरोपित शाद, जैद और असद के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मुनीष प्रताप सिंह ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी गई है। जल्द ही आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।