Hapur Crime: कार हटाने को लेकर दो पक्षों में विवाद, हमला कर किया घायल; बाइक और मोबाइल तोड़े
हापुड़ के थाना देहात क्षेत्र में कार हटाने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। इस दौरान कुछ लोगों ने तरुण शर्मा नामक युवक पर जानलेवा हमला कर दिया जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। हमलावरों ने तमंचे की नाल उसके मुंह में घुसा दी और नाजुक अंगों पर वार किया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जागरण संवाददाता, हापुड़। थाना देहात क्षेत्र के गढ़ फाटक के पास थ्रीव्हीलर से उतर रहे युवक पर पहले से ही घात लगाए बैठे कुछ आरोपितों ने राड से जानलेवा हमला कर दिया। आरोपितों ने तमंचे की नाल युवक के मुंह में घुसा दी। फिर बार-बार उसके नाजुक अंगों पर वार किया।
मौके पर स्थानीय लोगों को आता देखकर युवक को मौत के घाट उतारने की धमकी देकर फरार हो गए। मामले में पीड़ित पक्ष की तहरीर पर पुलिस ने तीन नामजद व कुछ अज्ञात आरोपितों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
पुलिस में दर्ज रिपोर्ट में थाना देहात क्षेत्र के गांव श्यामपुर के तरुण शर्मा ने बताया कि बुधवार सुबह करीब साढ़े आठ बजे वह अपने घर से थ्रीव्हीलर में बैठकर मेरठ ड्यूटी पर जाने के लिए निकला था। थाना देहात क्षेत्र के गढ़ रोड स्थित रेलवे फाटक के पास थ्रीव्हीलर रुकने के बाद वह नीचे उतर रहा था।
इसी बीच पहले से ही घात लगाए बैठे कोतवाली नगर क्षेत्र के गांव सबली के सैंकी, थाना देहात क्षेत्र के गांव श्यामपुर के प्रिंस, पुष्पेंद्र व कुछ अज्ञात आरोपितों ने पीड़ित पर लोहे की राड से हमला कर घायल कर दिया।
इसके बाद आरोपित उसे एलएन रोड स्थित एक नलकूप पर लेकर पहुंचे। जहां आरोपितों ने तमंचा लोड कर नाल उसके मुंह में घुसा दी। इसके बाद बार-बार उसके नाजुक अंगों पर वार किया। इसी बीच कुछ लोग मौके पर पहुंचे। जिन्हें देखकर आरोपित हत्या की धमकी देकर वहां से फरार हो गए।
किसी तरह वह जान बचाकर थाने पहुंचा और पुलिस को आपबीती सुनाई। थाने में तहरीर देकर पीड़ित ने कार्रवाई की मांग की। थाना देहात प्रभारी निरीक्षक मनोज बालियान ने बताया कि मामले में नामजद व अज्ञात आरोपितों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
पीड़ित युवक के खिलाफ नगर कोतवाली में डॉक्टर भीमराव आंबेडकर पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के संबंध में मुकदमा दर्ज है। अंदेशा है कि इसी मामले के चलते युवक पर हमला किया गया है। पुलिस आरोपितों की तलाश कर रही है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।