Hapur में 58 करोड़ से फटाफट होंगे विकास कार्य, नाली-सड़कें होंगी चकाचक; लोगों को मिलेगी बड़ी राहत
हापुड़ नगर पालिका क्षेत्र में लगभग 58.02 करोड़ रुपये की लागत से विकास कार्य कराए जाएंगे। इन कार्यों में सड़क नाली और नालों का निर्माण शामिल है। नगर विकास विभाग ने शासनादेश जारी कर दिया है और टेंडर प्रक्रिया शुरू हो गई है। टेंडर भरने की अंतिम तिथि 7 जुलाई है। एडीएम संदीप कुमार ने बताया कि टेंडर प्रक्रिया पूरी होते ही निर्माण कार्य शुरू कर दिए जाएंगे।

जागरण संवाददाता, हापुड़। हापुड़ में नगर पालिका क्षेत्र में जल्द ही विकास की लहर दौड़ेगी। नगर क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में करीब 58.02 करोड़ रुपये की लागत से सड़क, नाली, नालों, आरसीसी लेंटर से नालों को कवर्ड आदि कार्य किए जाएंगे।
इसके लिए प्रदेश के नगर विकास के प्रमुख सचिव ने शासनादेश जारी किया है। यह आदेश 13 जून को जारी किए गए थे। जिसके बाद नगर पालिका के अधिकारियों ने बृहस्पतिवार देर रात को टेंडर जारी कर दिए हैं।
वहीं, टेंडर जारी करते ही लोगों ने निविदाएं करनी शुरू कर दी हैं। टेंडर करने के लिए लोग आवेदन सात जुलाई दोपहर दो बजे तक कर सकते हैं। दोपहर दो बजे के बाद टेंडर खोले जाएंगे।
यहां होंगे विकास कार्य
- वार्ड नंबर-15 बस अड्डे के पीछे शमशान घाट की चार दीवारी का निर्माण कार्य - 3992653 रुपये
- रेलवे रोड़ के तिराहे पर देवी मंदिर के पास से कचहरी के सामने से तहसील चौराहे के पास तक हाटमिक्स सड़क निर्माण कार्य। - 3991481 रुपये
- फ्रीगंज रोड पर माता मंदिर से पटेल मैमोरियल स्कूल के पास तक आरसीसी कवर्ड नाला का निर्माण कार्य। - 3985756 रुपये
- रामपुर रोड पर आरसीसी नाले का निर्माण कार्य - 3910352 रुपये
- किला कोना में नाली व सीसी सड़क निमाण कार्य - 498361 रुपये
- गोल मार्केट में पुलिया का निर्माण कार्य - 896793 रुपये
- मोहल्ला गोपीपुरा में नाली व सीसी सड़क निर्माण कार्य - 173965 रुपये
- देवलोक कालोनी में नाली व हामिक्स सड़क का निर्माण कार्य - 1388407 रुपये
- इंद्रलोक कालोनी में हाटमिक्स सड़क निर्माण का कार्य - 1371378 रुपये
- मोती कालोनी में नाली व इंटरलाकिंग टाइल्स सड़क निर्माण का कार्य- 6005450 रुपये
- विद्यानगर में नाली व इंटरलाकिंग सड़क निर्माण कार्य - 1972737 रुपये
- नवीकरीम मोहल्ले में सीसी सड़क निर्माण कार्य - 330556 रुपये
- शक्तिनगर मोहल्ले में नाली का निर्माण कार्य - 3782026 रुपये
- बुलंदशहर रोड स्थित आवास विकास कालोनी में नाली व इंटरलोकिंग टाइल्स सड़क निर्माण का कार्य - 2007429 रुपये
- बुलंदशहर रोड स्थित आवास विकास कालोनी में नाला निर्माण का कार्य - 2000858 रुपये
- मजीदपुरा मोहल्ले की गली नंबर-09 में नाली व इंटरलाकिंग सड़क निर्माण कार्य - 2977570 रुपये
- मजीजपुरा मोहल्ले में गली नंबर-09 नाली व इन्टरलाकिंग सड़क निर्माण कार्य - 6672898 रुपये
- मजीदपुरा रोड पर आरसीसी कवर्ड नाला का निर्माण कार्य - 3989934 रुपये
- पीरबाउद्दीन मोहल्ले में अलवी की धर्मशाला का निर्माण कार्य - 3805418 रुपये
- गढ-दिल्ली रोड पर पालिका के सामने पुराने नाले पर बनी हुई पुरानी डाट के स्थान पर पुलिया एवं नाला निर्माण का कार्य - 3235500 रुपये
- नगर पालिका सीमान्तर्गत तहसील चौराहे पर ट्रैफिक बूथ निर्माण एवं सौंदर्यकरण का कार्य - 2427500 रुपये
टेंडर प्रक्रिया पूरी होती ही निर्माण कार्य कराने शुरू कर दिए जाएंगे। कोशिश की जा रही है कि नगर में तेजी से विकास कार्य किए जा सकें। - संदीप कुमार, एडीएम
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।