Hapur: बुजुर्ग की सिसकियां चीर रही हर किसी का दिल, चार बेटों ने पिता पर की क्रूरता की हदें पार
हापुड़ के गोंदी गांव में एक बुजुर्ग पिता अपनी संतानों द्वारा बेघर कर दिए जाने से दुखी हैं। चारों बेटों को अपनी जमीन दान देने के बाद अब वह भूख और अपमान का सामना कर रहे हैं। बेटों ने उन्हें मारपीट कर घर से निकाल दिया है। पीड़ित पिता अल्लादिया की शिकायत पर पुलिस ने चारों बेटों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है और मामले की जांच कर रही है।

केशव त्यागी, हापुड़। हापुड़ में थाना देहात क्षेत्र के गांव गोंदी की गलियों में एक बुजुर्ग की सिसकियां हर किसी के दिल को चीर रही हैं। गांव का एक पिता जिसने अपनी जिंदगी चारों बेटों के समर्पित कर दी, आज उसी संतान के हाथों बेघर और अपमानित हैं। जिस जमीन पर उन्होंने परिवार का भविष्य संवारा, उसी जमीन को बेटों को दान देकर आज वह भूख और प्यास की मार झेल रहे हैं।
इतना ही नहीं चारों बेटों ने मारपीट कर पिता को घर से बेघर कर दिया है। इस मामले में पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
पुलिस में दर्ज रिपोर्ट में गांव गोंदी के अल्लादिया ने बताया कि कभी हंसी-खुशी से गूंजने वाला उनका घर अब उनके लिए यातना गृह बन चुका है। लंबे समय से उनके चार बेटे अब्दुल्ला, नईम, असदुल्ला और गालिब उनके साथ गाली-गलौज कर मारपीट करते और जान से मारने की धमकी देते आ रहे हैं। खर्च के नाम पर उन्हें एक पैसा तक नहीं दिया जा रहा है। इतना ही नहीं दो वक्त की रोटी के लिए वह मोहताज हो गए हैं। कुछ दिन पहले चारों बेटों का क्रूर व्यवहार उस हद तक पहुंच गया, कि उन्हें बेरहमी से पीटा गया। यहां तक की उन्हें घर से निकाल दिया।
यह भी पढ़ें- SSC CGL परीक्षा में पास नहीं कर पाई तो बन गई फर्जी कस्टम अफसर, मेट्रो स्टेशन पर खुल गई महिला की पोल
बताया गया कि अब उनके पास कमाई का कोई जरिया नहीं है। सारी जमीन उन्होंने बेटों को दे दी। अब वह दर-दर भटकने को मजबूर हैं। अंदेशा है कि चारों पुत्र उसकी हत्या भी कर सकते हैं।
थाना देहात प्रभारी विजय गुप्ता ने बताया कि अल्लादिया की शिकायत पर उनके चारों बेटों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस आरोपितों की तलाश कर रही है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।