Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताकर फोन पर दी जान से मारने की धमकी, जांच में जुटी पुलिस

    Updated: Wed, 05 Nov 2025 10:52 PM (IST)

    हापुड़ के पिलखुवा में एक परिवार को अज्ञात व्यक्ति ने क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताकर जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित परिवार ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है और परिवार को सुरक्षा देने का आश्वासन दिया है। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है।  

    Hero Image

    संवाद सहयोगी, पिलखुवा (हापुड़)। हापुड़ में पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के ग्राम डूहरी में बुधवार को एक परिवार को अज्ञात कॉलर ने फोन पर जान से मारने की धमकी दी। आरोपी ने खुद को क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताते हुए गाली-गलौज की और परिवार को डराने का प्रयास किया। अचानक हुई इस घटना से पूरे परिवार में खौफ फैल गया हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस के अनुसार ग्राम डूहरी के संदीप तोमर ने बताया कि बुधवार सुबह उनकी पत्नी के मोबाइल पर एक अज्ञात व्यक्ति ने कॉल कर धमकी दी और लगातार अभद्र भाषा का प्रयोग किया। कॉल के दौरान आरोपी ने जान से मारने की भी धमकी दी।
    घटना से भयभीत परिवार ने कोतवाली पहुंचकर तहरीर दी। पुलिस ने शिकायत दर्ज कर कॉल डिटेल की जांच शुरू कर दी है।

    सीओ अनीता चौहान ने बताया कि मामला गंभीरता से लिया गया है। जांच जारी है और पीड़ित परिवार को सुरक्षा दी जाएगी। आरोपी की पहचान होने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।