हापुड़ में खूब उड़ रही नियमों की धज्जियां, प्रदूषण से घुट रहा लोगों का दम
हापुड़ में दिल्ली नेशनल हाईवे के किनारे कूड़े में आग लगने से वातावरण में खतरनाक धुआं फैल रहा है, जिससे प्रदूषण बढ़ रहा है। दिल्ली-लखनऊ नेशनल हाईवे पर ...और पढ़ें
-1765362128874.webp)
संवाद सहयोगी, गढ़मुक्तेश्वर (हापुड़)। हापुड़ में दिल्ली नेशनल हाईवे किनारे पर आग लगने से खतरनाक धुआं वातावरण में जा रहा है। लापरवाही का आलम यह है कि इस ओर किसी का ध्यान नहीं जा रहा है।
दिल्ली-लखनऊ नेशनल हाईवे पर एनजीटी के आदेशों की खुलकर धज्जियां उड़ाई जा रही है। यहीं नहीं कूड़े में आग लगाकर पर्यावरण में जहर घोला जा रहा है। हाईवे पर धुआं फैलने से वाहन चालकों को सड़क पर लाइट जलाकर गुजरना पड़ रहा है।
बता दिया जाए प्रदूषण की रोकथाम के लिए बनाए गए कानूनों की जगह-जगह खूब धज्जियां उड़ाई जा रही हैं, जिसकी जहां मर्जी होती है, वहीं पर कूड़ा-कचरा जला दिया जाता है। जिसके कारण प्रदूषण का स्तर बढ़ता जा रहा है। इसकी वजह से हवा में दूषित वायु घुल जाती है, साथ ही ऐसा करने से पेड़ की जड़ें टहनियां और पत्तियों को भी नुकसान पहुंचता है, लेकिन इन गतिविधियों की तरफ किसी का ध्यान नहीं है।
वहीं, ऐसे में हाईवे पर राहगीरों को भी सांस लेने में दिक्कत हो ही रही थी। वाहन चालकों को धुआं देख लाइट जलाकर गुजरना पड़ रहा था। एक तरफ प्रदेश में फैले स्मॉग और वायु प्रदूषण को देखते हुए कूड़ा-करकट जलाने पर रोक लगा दी गई है।
पूर्व में प्रदेश के मुख्यमंत्री ने साफ तौर पर कहा है कि कूड़ा जलाया गया तो अधिकारी जिम्मेदार होंगे और कठोर कार्रवाई होगी। शासन के निर्देशों का उस पर कोई असर होता दिखाई नहीं दे रहा है।
यह भी पढ़ें- Delhi Blast: यूपी के इस जिले में सामने आई पुलिस की बड़ी लापरवाही, अब ड्यूटी से गायब रहने वालों पर होगा एक्शन
एसडीएम श्रीराम यादव ने बताया कि सड़क किनारे पर लगी आग लगने का कारण पता किया जा रहा हैं। सूचना मिलने पर अग्निशन विभाग मौके पर भेज दिया गया था। उन्होंने बताया पालीथिन, कूड़े के ढेर और पराली आदि जलाने वाले लोगों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई कराई जाएगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।