Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हापुड़ में 10 हजार घरों में पीने के पानी का संकट होगा दूर, अमृत योजना के तहत बिछाई जाएगी 77 किमी पेयजल लाइन

    Updated: Mon, 14 Jul 2025 06:08 PM (IST)

    अमृत योजना 2.0 के अंतर्गत हापुड़ के 12 वार्डों में पेयजल समस्या का समाधान होगा। रफीकनगर में दो नलकूपों की बोरिंग पूरी हो चुकी है जिससे लगभग दस हजार घरों को नए पानी के कनेक्शन मिलेंगे। इसके अतिरिक्त योजना के तहत विभिन्न मोहल्लों में नई पाइपलाइनें बिछाई जाएंगी और पुरानी पाइपलाइनों को बदला जाएगा जिससे जलापूर्ति में सुधार होगा।

    Hero Image
    12 वार्डों पेयजल संकट होगा दूर, बिछेगी नई पाइपलाइन।

    जागरण संवाददाता, हापुड़: अमृत योजना 2.0 के अंतर्गत नगर पालिका क्षेत्र के 12 वार्डों के 14 मोहल्लों के लोगों को पेयजल का संकट नहीं होगा।

    जल निगम नगरीय द्वारा योजना के अंतर्गत रफीकनगर में दो नलकूप की बोरिंग करा दी है। इससे रफीकनगर मोहल्ले के करीब दस हजार घरों को पानी के नए कनेक्शन दिए जाएंगे। वहीं दूसरी ओर योजना के अंतर्गत विभिन्न मोहल्लों में पेयजल की पाइल पाइन बिछाई जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जल निगम के अधिकारियों ने नगर पालिका क्षेत्र के विभिन्न मोहल्लों में पेयजल संकट को दूर करने के लिए 33 करोड़ रुपये का प्रोजेक्ट तैयार किया था।

    इसके लिए निगम द्वारा 26 करोड़ रुपये का टेंडर निकाला गया था। टेंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है, जिसके बाद अब जल निगम द्वारा नलकूप लगाने के लिए बोरिंग कराने का कार्य कराया जा रहा है। रफीकनगर मोहल्ले में दो नलकूप लगाए भी जा चुके हैं।

    अमृत योजना के तहत 77 किलोमीटर पेयजल लाइन बिछेगी

    वहीं दूसरी ओर निगम की अमृत योजना 2.0 के अंतर्गत नगर पालिका क्षेत्र में करीब 77 किलोमीटर नई पेयजल पाइप लाइन डालने का कार्य कराया जाएगा।

    इसके अलावा जिन स्थानों पर पेयजल की पाइल लाइन जर्जर या पुरानी हो चुकी है, उसे भी बदलवाने का काम कराया जाएगा। इस योजना में करीब दस हजार घरों को पानी के कनेक्शन दिए जाएंगे।

    इसके अलावा ओवरहेड टैंक का भी निर्माण कराया जाएगा। यह कार्य नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड नंबर दो, छह, नौ, 12, 15, 18, 20, 21, 24, 26, 39 और 40 में कराया जाएगा।

    वर्षा के चलते फिलहाल इस कार्य को रोका हुआ है। वर्षा का मौसम खत्म होते ही कार्य के शुरू होने की उम्मीद है। जल निगम को पानी की टंकी व पाइप लाइन डालने के लिए ड्राइंग मिल गई है, जिसे जांचने के लिए मुख्यालय भेजा गया है।

    इन मोहल्लों में डाली जाएगी पाइप लाइन

    दिल्ली रोड, मेरठ रोड, बुलंदशहर रोड, मोदीनगर रोड, फ्रीगंज रोड, लज्जापुरी, चमरी, बैंक कालोनी, हर्ष विहार, आदर्शनगर काॅलोनी, गणेशपुरा, शिवगढ़ी, राजीव विहार, रामगढ़ी, गांधी विहार, अलीनगर, करीमपुरा, आवास विकास काॅलोनी संजय विहार, त्रिलोकपुरी, रफीकनगर न्यू, छज्जुपुरा, भैरो मंदिर के आसपास आदि मोहल्लों में कार्य किया जाएगा। इसके अलावा योजना के अंतर्गत नई बसी हुईं आबादी को भी लाभ मिलेगा।

    110 करोड़ रुपये से होगी पेयजल आपूर्ति

    अमृत योजना-2.0 के अंतर्गत नगर पालिका क्षेत्र में करीब 110 करोड़ रुपये से 120 मोहल्लों में 253 किलोमीटर पेयजल आपूर्ति के लिए पाइपलाइन बिछाई जाएगी। साथ ही 25 मीटर ऊंचाई वाले 12 ओवरहेड टैंकों का निर्माण कराया जाएगा।

    इसके अलावा 30 नलकूप भी लगाए जाएंगे। बुलंदशहर रोड, दिल्ली रोड, मेरठ रोड और मोदीनगर के इलाके को छोड़कर बाकी अधिकांश पाश क्षेत्रों में पुरानी पाइप लाइन हटाकर नई पाइप लाइन बिछाई जाएगी।

    ओवरहेड टैंकों की ऊंचाई को 25 मीटर करने का उद्देश्य यह है, जिससे चार मंजिल तक भी पानी का प्रेशर पहुंच सके। इसके लिए शासन से मंजूरी मिल गई है।

    रफीकनगर मोहल्ले में योजना के अंतर्गत दो नलकूप के लिए बोरिंग कराए गए हैं। वर्षा रुकने के बाद अगस्त माह के मध्य से ओवरहेड टैंक व पाइप लाइन बिछाने का कार्य शुरू कराया जाएगा। पानी की टंकी व पाइप लाइन डालने के लिए ड्राइंग मुख्यालय को भेजी गई है।

    - अमीरुल हसन, एक्सईएन, जल निगम नगरीय