UP News: पहली पत्नी को तलाक दिए बगैर पति ने की दूसरी शादी, विरोध करने पर महिला को पीटा
हापुड़ में एक महिला ने अपने पति और ससुराल वालों पर मारपीट का आरोप लगाया है। महिला का कहना है कि उसके पति ने उसे तलाक दिए बिना दूसरी शादी कर ली और जब उसने इसका विरोध किया तो उसके साथ मारपीट की गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़िता ने पहले भी दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज कराया था।

जागरण संवाददाता, हापुड़। थाना देहात क्षेत्र के मुरादपुर मार्ग स्थित मोहल्ला आंबेडकर नगर के एक व्यक्ति ने पहली पत्नी को तलाक दिए बगैर दूसरी शादी कर ली। विरोध पर आरोपित ने स्वजन संग मिलकर थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के गांव नली हुसैनपुर में रहने वाली अपनी पहली पत्नी व उसके स्वजन के साथ मारपीट कर दी।
मामले में एसपी के आदेश पर पुलिस ने महिला के पति व ससुराल पक्ष के लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। पुलिस में दर्ज रिपोर्ट में थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के गांव नली हुसैनपुर में रहने वाली उमा उर्फ ओमवती ने बताया कि 15 मार्च 2019 को उसकी शादी थाना देहात क्षेत्र के मुरादपुर मार्ग स्थित मोहल्ला आंबेडकर नगर के संदीप के साथ हुई थी।
पहली पत्नी से हैं दो बेटियां
संदीप से पीड़िता की दूसरी शादी हुई थी। पहले पति से पीड़िता को एक पुत्री है। वहीं, संदीप ने भी पीड़िता से दूसरी शादी की थी। उसकी पहली पत्नी की भी दो पुत्रियां हैं। शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष के लोगों ने अतिरिक्त दहेज की मांग कर पीड़िता का उत्पीड़न करना शुरु कर दिया। उत्पीड़न से परेशान होकर पीड़िता ने पति समेत ससुराल पक्ष के लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
पीड़िता ने ससुराल पक्ष पर लगाए गंभीर आरोप
इसके बाद ससुराल पक्ष के लोगों ने उसे घर से निकाल दिया। इसके बाद से वह अपने मायके में ही रह रही है। कुछ दिन पहले पति ने उसे तलाक दिए बगैर किसी दूसरी महिला से शादी कर दी है। मामले की जानकारी पर पीड़िता 24 मई को वह अपनी बहन कृष्णा देवी के साथ अपनी ससुराल मोहल्ला अंबेडकरनगर में गई थी।
इस दौरान उन्होंने ससुराल पक्ष के लोगों से पति की शादी के बारे में पूछा। इससे गुस्साए पति संदीप व ससुराल पक्ष के अन्य लोगों ने पीड़िता को बेरहमी से पीटा। पुलिस से शिकायत करने पर हत्या की धमकी दी। थाना बाबूगढ़ प्रभारी विजय गुप्ता ने बताया कि मामले में महिला के पति व ससुराल पक्ष के लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।