Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बेटे ने पिता के खाते से हड़पे 2.53 करोड़ रुपये, मारपीट कर दी जान से मारने की धमकी; मुकदमा दर्ज

    Updated: Sat, 28 Jun 2025 10:56 AM (IST)

    हापुड़ में केशव त्यागी के अनुसार एक व्यक्ति ने अपने पिता के खाते में आए 2.53 करोड़ रुपये के मुआवजे को हड़प लिया। पीड़ित महेंद्र सिंह ने बताया कि सरकार ने उनकी जमीन का अधिग्रहण किया था और मुआवजा उनके खाते में आया था। उनके पुत्र अनिल कुमार ने धोखे से रुपये अपने खाते में ट्रांसफर करा लिए और मांगने पर मारपीट की व जान से मारने की धमकी दी।

    Hero Image
    पिता के खाते से 2.53 करोड़ का मुआवजा पुत्र ने निकाला। फोटो जागरण

    केशव त्यागी , हापुड़। जमीन अधिग्रहण कर सरकार द्वारा थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के गांव के व्यक्ति के बैंक खाते में मुआवजे के तौर पर भेजे गए 2.53 करोड़ रुपयों को उसके पुत्र ने हड़प लिया है। रुपये मांगने पर आरोपित ने पिता के साथ मारपीट की। आरोपित व उसकी पत्नी ने पीड़ित को मौत के घाट उतारने की धमकी दी है। पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस में दी तहरीर में गांव उपैड़ा के महेंद्र सिंह ने बताया कि उसकी उम्र 82 वर्ष है। बुजुर्ग व बीमार होने के कारण वह बिना किसी सहारे के चलने-फिरने में भी असमर्थ है। कुछ दिन पहले सरकार ने उसकी कुछ जमीन का अधिग्रहण किया था। अधिग्रहित कृषि भूमि के बाबत 2.53 करोड़ रुपये का मुआवजा सरकार ने उसके बैंक के खाते में डाला था।

    पीड़ित के तीन पुत्र हैं। सबसे छोटा पुत्र अनिल कुमार उर्फ टीनी अपनी पत्नी प्रीति के साथ रहता है। कुछ दिन पहले छोटे पुत्र ने पीड़ित को झांसा दिया कि उसके दो अन्य भाई उनके खिलाफ न्यायालय से स्टे आर्डर लाने की फिराक में है। जिसके बाद पीड़ित खाते को बैंक द्वारा सीज कर दिया जाएगा।

    पीड़ित से बैंक खाते से धनराशि अपने खाते में ट्रांसफर करने के लिए कहा। पुत्र ने भरोसा दिलाया कि पीड़िता के रुपये उसके खाते में सुरक्षित रहेंगे। पीड़ित को झांसे में लेकर पुत्र ने पीड़ित से खाली चेक पर हस्ताक्षर कराकर अपने पास रख लिए। इसके बाद पुत्र ने 28 अप्रैल को पीड़ित के खाते से रुपये अपने खाते में ट्रांसफर कर लिए।

    मामले की जानकारी पर पीड़ित ने रुपये वापस करने के लिए कहा तो पुत्र ने उसके साथ मारपीट की धक्का देकर उसे जमीन पर गिरा दिया। मारपीट में पीड़ित घायल हो गया। 24 जून को पीड़ित ने रुपये मांगे तो अनिल व उसकी पत्नी प्रीति ने उसे मौत के घाट उतारने की धमकी दी।

    पति-पत्नी ने धक्के मारकर पीड़ित को अपने घर से बाहर निकाल दिया। थाना बाबूगढ़ प्रभारी निरीक्षक महेंद्र सिंह ने बताया कि मामले में तहरीर मिली है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जांच कर निष्पक्ष कार्रवाई की जाएगी।