हापुड़ में मतदाता सूची पुनरीक्षण का विशेष अभियान आज, बूथों पर दर्ज कराएं दावे-आपत्तियां
हापुड़ में मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण (SIR) के लिए रविवार को विशेष अभियान चलाया जा रहा है। सभी बूथों पर बीएलओ मौजूद रहेंगे और मतदाता सूच ...और पढ़ें
-1768679100855.webp)
रविवार को जिले में विशेष अभियान चलाया जा रहा।
जागरण संवाददाता, हापुड़। एसआईआर को लेकर रविवार को जिले में विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसमें जिलेभर में प्रत्येक बूथ पर बीएलओ उपस्थित रहेंगे। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर) के तहत मतदाता सूची की जानकारी दी जाएगी।
इसके साथ ही बीएलओ अपने पास फार्म नंबर छह, सात और आठ व घोषणा पत्र भी उपलब्ध रखेंगे। फार्म भरने के लिए हेल्प डेस्क की भी व्यवस्था की गई है, जिससे मतदाताओं को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होने पाए।
प्रशासन ने जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्रों के 1156699 मतदाताओं को एसआईआर के कार्य में शामिल किया था। विधानसभा क्षेत्रों में 1156699 के सापेक्ष 771709 मतदाताओं के गणना प्रपत्र ही डिजिटाइज्ड हुए हैं, इसमें करीब 127087 मतदाताओं की मैपिंग नहीं हो सकी है।
रविवार को विशेष बूथ दिवस मनाया जाएगा
एसडीएम शुभम श्रीवास्तव ने बताया कि आज रविवार को विशेष बूथ दिवस मनाया जाना है। इसे लेकर तमाम बूथों पर बीएलओ उपस्थित होकर मतदाता सूची पढ़कर सुनाएंगे। निर्वाचन अधिकारी इस कार्य का पर्यवेक्षण करेंगे। एडीएम संदीप कुमार ने बताया कि यदि किसी नागरिक का नाम सूची में नहीं है, तो एसआइआर के तहत दावे और आपत्ति प्राप्त करने की अवधि में छह फरवरी तक फार्म नंबर छह प्राप्त कर, आवेदन कर सकते हैं। सभी बीएलओ अपने पास आवश्यक फार्म उपलब्ध रखेंगे।
मतदाताओं को फार्म भरने में कोई परेशानी न हो, इसके लिए हेल्प डेस्क सहयोग करेगी। तहसील कार्यालय और जिला निर्वाचन कार्यालय से भी फार्म प्राप्त किए जा सकते हैं। बूथ दिवस पर सुबह दस बजे से शाम साढ़े चार बजे तक बीएलओ कार्य करेंगे।
उन्होंने बताया कि जिम्मेदार नागरिक की भूमिका का निर्वहन करें और जरूरत के अनुसार अपना मत बूथ पर जाकर पता कर लें। अपने साथ ही आसपास के लोगों को भी इसके लिए प्रेरित करें, जिससे कोई वास्तविक मतदाता सूची में नाम शामिल होने से अछूता न रहने पाए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।