Hapur News: युवक ने किशोरी का किया अपहरण, लड़की की तलाश में जुटी पुलिस
हापुड़ के बाबूगढ़ थाना क्षेत्र से एक किशोरी के लापता होने की खबर है। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उसकी 17 वर्षीय बहन 7 मई 2025 को संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हो गई। जांच में पता चला कि शिवम नामक युवक उसका अपहरण करके ले गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और लड़की की तलाश जारी है।

केशव त्यागी, हापुड़। बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के एक गांव की किशोरी ने पुलिस में दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि सात मई 2025 को उसकी 17 वर्षीय बहन संदिग्ध परिस्थितियों में घर से लापता हो गई।
मामले की जानकारी होने पर पीड़िता व उसके परिजनों ने बहन की तलाश शुरू कर दी। संभावित स्थानों पर तलाश करने के बाद भी बहन का कोई सुराग नहीं लगा। तलाश के दौरान पता चला कि गांव मोहम्मदपुर का शिवम उसकी बहन का अपहरण कर फरार हो गया है।
आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज
पीड़िता ने अनहोनी की आशंका जताते हुए थाने में तहरीर दी है। मामले में बाबूगढ़ थाना प्रभारी निरीक्षक महेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि नामजद आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। पुलिस टीम लड़की की तलाश में जुटी है।
जल्द ही उसे सकुशल बरामद कर लिया जाएगा और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। जिसके बाद मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।