Hapur News: घर में घुसकर दो भाइयों पर लाठी-डंडों से हमला, मामले की जांच में जुटी पुलिस
हापुड़ के वैठ गांव में दो भाइयों पर घर में घुसकर हमला किया गया। शमशाद नामक पीड़ित ने पुलिस को बताया कि पांच लोगों ने गाली-गलौज के बाद लाठी-डंडों से हमला किया जिससे वह और उसका भाई कासिम घायल हो गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की तैयारी में है।

संवाद सहयोगी, सिंभावली (हापुड़)। हापुड़ के वैठ गांव में रहने वाले दो भाईयों ने पांच आरोपितों पर घर में घुसकर हमला करने का आरोप लगाया है। पीड़ित ने नामजद तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
सिंभावली थाना क्षेत्र के वैठ गांव के रहने वाले शमशाद ने थाने में तहरीर दी है। जिसमें उल्लेख किया है कि बुधवार की रात को वह घर पर मौजूद था। इस दौरान गांव के रहने वाले पांच लोग घर के बाहर आकर गाली-गलौज करने लगे।
वहीं, विरोध करने पर सभी आरोपित लाठी डंडे और हथियार लेकर घर में घुस गए और जानलेवा हमला कर दिया। जिसमें पीड़ित और उसका भाई कासिम गंभीर रूप से घायल हो गए। उसके बाद ग्रामीणों को आता देख आरोपित जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से भाग गए।
थानाध्यक्ष सुमित तोमर ने बताया कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।