Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हापुड़ में युवक की हत्या कर चेहरा जलाया, खेत में जानवरों ने लाश को नोचा, अब डीएनए टेस्ट से होगी पहचान

    Updated: Wed, 27 Aug 2025 04:45 PM (IST)

    हापुड़ के थाना देहात में काली नदी के पास एक खेत में अज्ञात व्यक्ति का जला हुआ शव मिला है जिससे उसकी पहचान मुश्किल हो रही है। जंगली जानवरों द्वारा नोचे जाने के निशान भी हैं जिससे हत्या की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। एक परिवार ने शव की पहचान मनवीर सिंह के रूप में की है।

    Hero Image
    लाश देखकर लग रहा है कि जंगली जानवरों ने उसको जगह-जगह से नोचा है।

    जागरण संवाददाता, हापुड़। थाना देहात में काली नदी के पास एक खेत में एक व्यक्ति का शव बरामद किया गया है। शव का चेहरा भी जलाया गया है, जिससे उसकी शिनाख्त न हो सके। इसके साथ ही लाश देखकर लग रहा है कि जंगली जानवरों ने उसको जगह-जगह से नोचा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इससे संभावना प्रतीत हो रही है कि उसकी हत्या कर शव को यहां लाकर फेंका गया है। शव मिलने की सूचना पर पुलिस की फाॅरेंसिक टीम के साथ आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे।

    शव को देखकर एक परिवार के सदस्यों ने संभावना जाहिर की है कि यह शव उनके परिवार के मनवीर सिंह का है।

    पुलिस अधिकारियों का कहना है डीएनए जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि यह शव मनवीर का है या नहीं। एएसपी विनीत भटनागर, सीओ सिटी जितेंद्र शर्मा ने घटनास्थल का निरीक्षण किया है।

    इस खबर को लगातार अपडेट किया जा रहा है। हम अपने सभी पाठकों को पल-पल की खबरों से अपडेट करते हैं। हम लेटेस्ट और ब्रेकिंग न्यूज को तुरंत ही आप तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। प्रारंभिक रूप से प्राप्त जानकारी के माध्यम से हम इस समाचार को निरंतर अपडेट कर रहे हैं। ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए जागरण के साथ।

    यह भी पढ़ें- Hapur News : पीड़िता को मुकदमा वापस लेने की धमकी दे रहे आरोपित, गवाहों से कह रहे- दूर रहो मामले से