Hapur News: पुलिस पर निर्दोष को उठाने का आरोप, लोगों ने चौकी पर किया जमकर हंगामा
हापुड़ में पुलिस द्वारा एक ग्रामीण को शराब बेचने के आरोप में हिरासत में लेने पर ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया। भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) ने भी चौकी का घेराव किया और पुलिस पर वसूली के लिए झूठा फंसाने का आरोप लगाया। यूनियन के तहसील अध्यक्ष रविंद्र कुमार ने पुलिस पर शाहिद नामक व्यक्ति को झूठे तरीके से फंसाने का आरोप लगाया।

जागरण संवाददाता, पिलखुवा (हापुड़)। हापुड़ में एक ग्रामीण काे पुलिस ने शराब बिक्री के आरोप में उठा लिया था। ग्रामीणों ने उसको निर्दोष बताकर पुलिस चौकी का घेराव किया और जमकर नारेबाजी की। लोगों ने पुलिस पर वसूली के लिए पकड़ने का आरोप लगाया।
बुधवार रात को कोतवाली क्षेत्र में एचपीडीए चौकी पर पहुंचे भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) के कार्यकर्ताओं ने जोरदार विरोध किया। यूनियन के करीब 50 कार्यकर्ताओं ने चौकी का घेराव किया। तहसील अध्यक्ष रविंद्र कुमार ने आरोप लगाया कि पुलिस ने आजमपुर दहपा के शाहिद को झूठे तरीके से शराब का मुल्जिम बनाकर उठा लिया।
बताया गया कि दो दिन पहले पीड़ित को चौकी बुलाकर एक सुनसान जगह पर जाकर उसे शराब से भरा थैला पकड़ा थमा दिया और उसकी वीडियोग्राफी की। किसान यूनियन के अनुसार, चौकी प्रभारी जितेंद्र राणा की मौजूदगी में पुलिस ने अपनी गलती स्वीकार की।
वहीं, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और दोषी पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।