Hapur Crime: कार हटाने को लेकर दो पक्षों में विवाद, हमला कर किया घायल; बाइक और मोबाइल तो
हापुड़ में रास्ते से कार हटाने को लेकर हुए विवाद में कुछ लोगों ने एक युवक पर हमला कर दिया जिससे वह घायल हो गया। हमलावरों ने उसकी बाइक और मोबाइल फोन को भी तोड़ दिया। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने दो नामजद और कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। इस घटना में हमला कर युवक को घायल किया।

जागरण संवाददाता, हापुड़। रास्ते से कार हटाने को लेकर हुए विवाद में कुछ आरोपितों ने कोतवाली क्षेत्र के मोदीनगर रोड स्थित फ्लाईओवर के पास एक युवक पर जानलेवा हमला कर दिया। हमले में युवक घायल हो गया।
आरोपितों ने युवक की बाइक व मोबाइल को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। मामले में युवक की तहरीर पर पुलिस ने दो नामजद व कुछ अज्ञात आरोपितों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस आरोपितों की तलाश कर रही है।
पुलिस में दर्ज रिपोर्ट में जिला मेरठ के गांव ढिडांला के अंकित कुमार ने बताया कि वह थाना हापुड़ देहात क्षेत्र के गांव असौड़ा स्थित का कंपनी में नौकरी करता है। 11 मई की रात करीब 12 बजे वह बाइक पर सवार होकर खाने खाने के लिए अपनी बहन के घर कोतवाली हापुड़ क्षेत्र के मोहल्ला आदर्शनगर कॉलोनी में जा रहा था।
मोदीनगर रोड स्थित फ्लाईओवर के पास कुछ युवक कार लेकर खड़े थे। उसने युवकों से कार को रास्ते से हटाने के लिए कहा। इससे गुस्साए आरोपितों ने गाली गलौज कर पीड़ित से अभद्रता कर दी।
विरोध पर आरोपितों ने पीड़ित पर जानलेवा हमला कर दिया। इतना ही नहीं पीड़ित की बाइक व मोबाइल को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। हमले में आंख पर गंभीर चोट लगने से पीड़ित घायल हो गया। विवाद होता देखकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे। जिन्हें आता देखकर आरोपित हत्या की धमकी देकर फरार हो गए।
मामले की सूचना पर पीड़ित की बहन व जीजा मौके पर पहुंचे और उसे अस्पताल में भर्ती कराया मामले में पीड़ित ने कोतवाली में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मुनीष प्रताप सिंह ने बताया कि घटना में शामिल आदर्श नगर कालोनी के सोनू, रोहन और उनके कुछ अज्ञात साथियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस आरोपितों की तलाश कर रही है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।