हापुड़ में लाइव वीडियो बनाकर युवक ने कमरे में लगाया फंदा, हालत गंभीर
हापुड़ के धौलाना क्षेत्र में एक युवक ने नशे की हालत में पैसे न मिलने पर लाइव वीडियो बनाकर आत्महत्या का प्रयास किया। उसने कमरे में पंखे से लटककर जान दे ...और पढ़ें
-1765170816833.webp)
जागरण संवाददाता, पिलखुवा। सोशल मीडिया पर युवक का 11 मिनट से ज्यादा समय का वायरल हुआ। यह मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। वायरल वीडियो में युवक स्वजन से नाराजगी जताता दिखाई देता है और इसी दौरान पंखे के सहारे एक फंदे से झूल जाता है। उसकी सेहत अचानक बिगड़ जाती है।
कमरे की ओर से आवाज आने पर स्वजन अंदर पहुंचे और उसे गंभीर हालत में देखकर तत्काल अस्पताल ले गए। स्वजन युवक को पहले पिलखुवा स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग एक के पास बने अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सको ने उसकी हालत को गंभीर बताते हुए तुरंत एक निजी अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। चिकित्सक टीम युवक का लगातार उपचार कर रही है और उसकी स्थिति पर निगरानी रखी जा रही है। स्वजन के अनुसार युवक काफी समय से तनाव में था।
वीडियो वायरल होते ही स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी, जिसके बाद धौलाना पुलिस हरकत में आई। पुलिस का कहना है कि वायरल सामग्री का परीक्षण किया जा रहा है ताकि यह स्पष्ट हो सके कि युवक किन परिस्थितियों और कारणों से तनाव में था और वायरल के दौरान उसकी हालत कैसे खराब हुई।
थाना प्रभारी मनीष चौहान ने बताया कि धौलाना कोतवाली ने वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए जांच शुरू कर दी है। स्वजन तथा अन्य लोगो से भी पूछताछ की जा रही है। फिलहाल युवक निजी अस्पताल में उपचाराधीन है और पुलिस घटना के सभी पहलुओं की जांच कर रही है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।